Sugandha Mishra ने अपने अनूठे अंदाज में Donald Trump को किया ट्रोल, जानिए क्‍या कुछ बोलीं ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की स्थिति पर मध्यस्थता करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप को उम्मीद थी कि उन्हें वाहवाही मिलेगी, लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही. जैसे ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, लोगों ने ट्रंप को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस कड़ी में अब मशहूर कॉमेडियन, होस्ट और सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने भी अपने अनूठे अंदाज में ट्रंप को ट्रोल किया. सुगंधा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें वह मजाकिया अंदाज में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को संदेश देती नजर आ रही हैं.

क्‍या बोलीं सिंगर सुगंधा मिश्रा ?

सुगंधा वीडियो में कहती हैं, बधाई हो. हम आपको जीत के बाद जश्न मनाने के लिए भारत आमंत्रित करना चाहते हैं. हर कोई जानता है कि हम सादगी में विश्वास करते हैं और चीजों को छोटा और कम महत्व देते हैं. मेरा यकीन मानिए, आपने असली भारत तब तक नहीं देखा जब तक आपने दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का स्वाद हेलीकॉप्टर में उड़ते हुए न लिया हो. जी हां, मिस्टर ट्रंप, बेशक, हम केवल बेसिक चीजें ही परोसेंगे… कैवियार समोसे, असली सोने की वर्क वाली बिरयानी और हीरे से जड़े लड्डू. आप यह जानकर जाएंगे कि सोने की चिड़िया अभी भी मौजूद है, लेकिन केवल कुछ भाग्यशाली लोगों के लिए. आज, मैं आपके लिए एक बहुत ही खास तोहफा लायी हूं, एक बहुत बड़ी माचिस, और आप जैसे लोगों के पास इसका कोई मुकाबला नहीं है.
बता दें कि सुगंधा मिश्रा अपनी मिमिक्री, गायन, और कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. वह टीवी के लोकप्रिय शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जैसे- द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी सर्कस. पिछले महीने उन्होंने पति डॉ. संकेत भोसले के साथ शादी की चौथी सालगिरह मनाई थी. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह पति के साथ समंदर किनारे रोमांटिक पोज देती नजर आईं. एक तस्वीर में संकेत उन्हें किस करते भी दिखे.
इस पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, किनारे को छूने वाली हर लहर मुझे हमारे साथ बिताए हर पल की याद दिलाती है, कभी वो पल शांत थे, कभी जोशीले, लेकिन हमेशा खास और खूबसूरत रहे. आज हम सिर्फ एक और साल नहीं मना रहे, बल्कि उस रिश्ते का जश्न मना रहे हैं जो हर दिन और भी मजबूत होता जा रहा है, जैसे हर डूबता सूरज हमारे प्यार को और गहरा बना देता है. आपका शुक्रिया, आप मेरी शांति भी हो, रोमांच भी हो, और मेरा घर भी. हैप्पी एनिवर्सरी माय लव
Latest News

सीएम योगी ने गौ तस्करों पर और तेजी से कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं...

More Articles Like This

Exit mobile version