Sanjay Dutt: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता संजय दत्त मंगलवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है. इस कड़ी में ‘द राजा साब’ के मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर जारी करते हुए शानदार तोहफा दिया. बता दें कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है
दरअसल, इस फिल्म में प्रभास जैसे सुपरस्टार हैं. ये एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है, जिसका निर्देशन मारुति ने किया है. फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया है, और इसका संगीत थमन ने तैयार किया है.
Sanjay Dutt का दमदार है लुक
मंगलवार को जारी हुए पोस्टर में फैंस को संजय दत्त का बेहद दिलचस्प और अलग लुक देखने को मिला. पोस्टर में वह उम्रदराज व्यक्ति के रूप में दिख रहे हैं. उनके लंबे और सफेद बाल और झुर्रियों से भरा चेहरा है. इस लुक में उनका किरदार रहस्यमय व्यक्तित्व की तरह लगता है. पोस्टर में मकड़ी के जाले और जर्जर कमरा नजर आ रहे हैं. फैंस उनके लुक को देख कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि क्या आप प्रभास के दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं.
मेकर्स ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं… इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अंदर से हिला देगी.’ प्रभास और संजय दत्त के अलावा, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, वीटीवी गणेश, सप्तगिरि, समुथिरकानी जैसे कई कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.
Team #TheRajaSaab wishes the Powerhouse and versatile Sanju Baba – @DuttSanjay a very Happy Birthday 💥💥
Get ready to witness a terrifying presence that will shake you to the core this Dec 5th in cinemas 🔥🔥#TheRajaSaabOnDec5th#Prabhas @DirectorMaruthi @AgerwalNidhhi… pic.twitter.com/PFgPzOnqea
— The RajaSaab (@rajasaabmovie) July 29, 2025
संजय दत्त वर्कफ्रंट
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘द राजा साब’ के अलावा उनके पास बोयापति श्रीनू की फिल्म ‘अखंड 2’ है, जो एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ है, जिसमें वह एक बार फिर खलनायक की भूमिका में लौट रहे हैं. उनकी झोली में आदित्य धर के निर्देशन में बन रही ‘धुरंधर’ है, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan हुए युवा एक्टर्स के मुरीद, बोले- ‘इनकी मेहनत है काबिले तारीफ’