हॉलीवुड के मेगा स्टार टॉम क्रूज को मिला ऑस्कर अवॉर्ड, 63 साल की उम्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि

Must Read

Tom Cruise Oscar: 80 के दशक से लेकर अब तक हॉलीवुड सिनेमा में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले मेगा सुपरस्टार टॉम क्रूज को उनके 45 साल के फिल्मी करियर में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 63 वर्षीय टॉम क्रूज को ऑनरेरी ऑस्कर दिया जाएगा, जो उन्हें उनकी फिल्मों में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं और योगदान के लिए सम्मानित करता है.

मिशन इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार अभिनय

उन्हें ये पुरस्कार मिशन इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके दमदार अभिनय और अद्भुत स्टंट्स के लिए मिला. ये पुरस्कार उन्हें मशहूर फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारितु ने प्रदान किया. समारोह हॉलीवुड के रे डॉल्बी बॉलरूम में आयोजित किया गया, जहां पूरे हॉल ने उनका स्टैंडिंग ओवेशन किया. टॉम क्रूज ने अवॉर्ड स्वीकार करते समय सभी फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों और दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि सिनेमा उन्हें दुनिया भर की विविधताओं और मानवता की खूबसूरती को देखने का मौका देता है.

यही कला की असली शक्ति

सिनेमा मुझे दुनिया भर में ले जाता है. ये मुझे सहानुभूति सिखाता है और मतभेदों का सम्मान करना भी. थिएटर में हम सब साथ हंसते हैं साथ रोते हैं और साथ उम्मीद करते हैं. यही कला की असली शक्ति है. टॉम क्रूज का करियर और उपलब्धियां टॉम क्रूज का फिल्मी करियर 1980 के दशक से लेकर अब तक फैला हुआ है. वह अपने एक्शन और स्टंट सीन के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. उनके करियर में उन्हें तीन बार ऑस्कर नॉमिनेशन, तीन गोल्डन ग्लोब, तीन स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार और एक BAFTA अवॉर्ड मिल चुका है.

योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली मान्यता

हालांकि अब पहली बार उन्हें अकादमी का ऑनरेरी ऑस्कर मिल रहा है, जिससे उनके वर्षों के मेहनत और योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है. ऑनरेरी ऑस्कर उन कलाकारों को दिया जाता है जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में असाधारण योगदान दिया हो. टॉम क्रूज के मामले में यह सम्मान उनके स्टंट, मेहनत और फिल्मों में पेश किए गए शानदार परफॉर्मेंस के लिए है. उनके इस सम्मान से यह साफ है कि हॉलीवुड इंडस्ट्री ने उनके लंबी और समर्पित करियर को सराहा है.

फिल्मों में उनके योगदान की पहचान

टॉम क्रूज के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में उनके सहयोगी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. यह ऑस्कर न केवल उनके करियर का मील का पत्थर है बल्कि हॉलीवुड के सबसे बड़े और लंबे समय तक सक्रिय एक्शन स्टार्स में से एक के रूप में उन्हें यादगार बनाता है. टॉम क्रूज का यह ऑनरेरी ऑस्कर उनकी मेहनत, समर्पण और फिल्मों में उनके योगदान की पहचान है. 45 साल के लंबी फिल्मी यात्रा के बाद यह सम्मान उनके लिए और उनके फैंस के लिए खास खुशी लेकर आया है.

इसे भी पढ़ें. UP: इस शुभ मुहूर्त पर राम मंदिर के शिखर पर फहरेगा धर्मध्वज, जाने कितने घंटे रहेंगे PM मोदी

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज ग्रह की चाल बताएगी सभी 12 राशियों का हाल, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 19 November 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This