सफलता की पीक पर पहुंचकर Vikrant Massey ने लिया एक्टिंग से संन्यास, बोले- ‘अब घर वापस जाने…’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vikrant Massey Announce Retirement: अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में एक्टर के किरदार की ना सिर्फ दर्शकों ने, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की. लेकिन इसी बीच विक्रांत मैसी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. दरअसल, विक्रांत ने 1 दिसंबर को एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है.

विक्रांत मैसी ने लिया एक्टिंग से संन्यास

विक्रांत मैसी ने ये फैसला तब लिया है, जब वो अपने करियर में सफलता की पीक पर हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके एक्टर ने इंडस्ट्री से संन्यास लेने की घोषणा की है. विक्रांत ने लिखा, “नमस्कार, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं. मैं आपके अमिट सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब रिकेलिब्रेट करने और घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो, आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू, इस बीच हर चीज़ के लिए सदैव ऋणी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

एक्टर के अनाउंसमेंट ने फैंस को किया हौरान

विक्रांत मैसी के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप ऐसा क्यों करेंगे? आपके जैसा शायद ही कोई अभिनेता हो. हमें कुछ अच्छे सिनेमा की जरूरत है.” एक अन्य ने लिखा, “मुझे आशा है कि यह सच नहीं है.”

विक्रांत मैसी वर्क फ्रंट

अगर बात करें विक्रांत के वर्क फ्रंट की तो, एक्टर 2023 में फिल्म 12वीं फेल में नजर आए थे. इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से मैसी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, इसी साल अगस्त में रिलीज हुई उनकी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. हाल ही में एक्टर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आए थे. इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी की थी.

ये भी पढ़ें- Farmer’s Protest: किसानों का आज दिल्ली कूच, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This