किसको बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं शहबाज बदेशा? बताया कौन है उनके लिए विनर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद से शहबाज बदेशा लगातार सोशल मीडिया पर अपने दोस्त अमाल मलिक को वोट करने की अपील कर रहे हैं.

Bigg Boss 19 के घर में बिताए पल को किया याद

अब उन्होंने बिग बॉस के घर में बिताए दिनों को याद किया और तान्या मित्तल, अशनूर कौर और गौरव को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए बिग बॉस 19 का असली विनर कौन है. तान्या मित्तल ने हमेशा शहबाज बदेशा को अपना भाई माना, लेकिन वे हर मुद्दे पर उनके विरोध में दिखाई दिए. इस सवाल का जवाब देते हुए शहबाज ने कहा कि वे हमेशा उनके लिए एक बहुत अच्छी बहन रही हैं और वे उनका उतना ही सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि “जो भी मुद्दे उठे, वे उनकी तरफ से शुरू हुए और उन्हें अपनी ही हरकतों का नतीजा भुगतना पड़ा.”

अशनूर कौर के एविक्शन पर की बात

अशनूर कौर के एविक्शन पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि उनके साथ जो हुआ, वो बिल्कुल ठीक हुआ क्योंकि उन्होंने किसी के साथ मारपीट की और अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रही थीं. ऐसे में उनके लिए जाना जरूरी था. उन्होंने आगे कहा कि पहले भी बिग बॉस में थप्पड़ और धक्का-मुक्की हुई है, लेकिन वो अलग बात है. किसी को ऐसे मारना खतरनाक हो सकता है.

खुद के एविक्शन पर भी की बात

अपने खुद के एविक्शन पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि फिनाले से पहले निकाले जाने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. बिग बॉस के घर में मेरा समय बहुत अच्छा बीता. मुझे यह अनुभव देने के लिए मैं बिग बॉस का धन्यवाद करता हूं. दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ और शहनाज का नाम लेकर सुर्खियों बटोरने के मुद्दे पर शहबाज का कहना है कि वे उनके भाई के जैसे थे. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में मैंने एक बार सिद्धार्थ का नाम लिया था और यह एक मुद्दा बन गया. वह मेरे भाई जैसा है. मैं उसका नाम क्यों नहीं ले सकता? हमने साथ में इतना समय बिताया है. यह गलत नहीं होना चाहिए, मुझे जब लगेगा तब उनका नाम लूंगा और मुझे कोई नहीं रोक सकता.

कौन जीत सकता है टॉफी

बिग बॉस 19 की टॉफी कौन जीत सकता है के सवाल पर शहबाज ने कहा कि मुझे लगता है अमाल को शो जीतना चाहिए. मैं प्रणित मोरे को दूसरे नंबर पर देखता हूं, लेकिन दिल से चाहता हूं कि अमाल शो जीते.

ये भी पढ़ें- साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बडा झटका, फेमस एक्टर हरिपद सोमन का निधन, अपने अभिनय से दर्शकों पर छोड़ी गहरी छाप

Latest News

केंद्र सरकार ने MSP के रूप में FY24-25 में किसानों को 3.47 लाख करोड़ रुपए का किया भुगतान

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 1,223 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद...

More Articles Like This