स्ट्रेस के चलते रात में नहीं आती गहरी नींद? ‘योग निद्रा’ है सबसे आसान और असरदार समाधान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sleep Better at Night: आज की तेज-रफ्तार वाली जिंदगी में ऑफिस और घर की जिम्मेदारियां इंसान को शारीरिक और मानसिक रूप से थका देती है. ऐसे में रात को भी अच्छी नींद पूरी होना थोड़ा मुश्किल होता है. इन्हीं में से एक सरल उपाय है ‘योग निद्रा’.

इन समस्याओं से मिलेगी राहत (Sleep Better at Night)

यह एक ऐसा सरल अभ्यास है, जिसके नियमित करने मात्र से ही तनाव, चिंता, अनिद्रा, डिप्रेशन और हाई प्रेशर जैसी समस्याओं में जबरदस्त राहत मिलती है. इसको करने के दौरान पूरा शरीर नींद जैसी आरामदायक अवस्था में होता है, लेकिन मन जागृत होता है. इसमें व्यक्ति लेटकर आंखें बंद करता है और निर्देशों का पालन करता है. इसके नियमित रूप से 20-30 मिनट करने मात्र से ही अच्छी नींद आती है. इसको करने के दौरान शरीर के प्रत्येक अंग पर ध्यान केंद्रित किया जाता है और निर्देशों का पालन करके तनाव की एक आरामदायक अवस्था में पहुंचा जाता है, जबकि मन जागृत रहता है. यह अभ्यास तनाव कम करने, नींद की गुणवत्ता सुधारने और गहरी आंतरिक शांति प्राप्त करने में मदद करता है.

योगा मैट पर शवासन में लेट जाएं

इसे करने के लिए एक शांत और आरामदायक जगह पर योगा मैट पर शवासन में लेट जाएं. अपनी आवश्यकतानुसार, अपने सिर के नीचे एक पतला तकिया या घुटनों के नीचे रोल किया हुआ कंबल रख सकते हैं. आंखों को बंद कर लें और गहरी सांस लें और छोड़ें. इस प्रक्रिया को अपनी क्षमता के अनुसार कुछ समय तक करें. आयुष मंत्रालय के अनुसार, योग निद्रा एक शक्तिशाली ध्यान तकनीक है, जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विश्राम को प्रेरित करती है. यह हमारी इंद्रियों पर नियंत्रण रखती है, जिससे तनाव और चिंता कम होती है और नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है.

ये लोग डॉक्टर की लें सलाह

इसके नियमित अभ्यास से मन शांत हो सकता है और इसे कोई भी कर सकता है, लेकिन जिन्हें उठने-बैठने में तकलीफ होती है. वे इसे करने से परहेज करें या फिर करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में पैदल चलना शरीर के लिए वरदान, जानें किस समय करें वॉक

Latest News

पुतिन के स्वागत में तैयार भारत, ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने की खुशी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर...

More Articles Like This

Exit mobile version