Ischemic Stroke: क्या है इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक बीमारी, जिसकी जद में आए हैं बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ischemic Stroke: दिग्गज अभिनेता और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती को दाहिने हाथ और पैर में कमज़ोरी का अनुभव होने के बाद शनिवार को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्हें इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटना (स्ट्रोक) का पता चला है. 73 वर्षीय अभिनेता फिलहाल इलाज करा रहे हैं और डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं. बयान में स्ट्रोक की गंभीरता का खुलासा नहीं किया गया या उसके पूर्वानुमान के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई. लेकिन क्या आप इस बीमारी के बारे में जानते है ? अगर नहीं तो आगे जानिए इससे जुड़े सारे सवालो के जवाब.

इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक होता क्या है?

स्ट्रोक के दो सामान्य प्रकार हैं-इस्केमिक स्ट्रोक और हेमोरेजिक स्ट्रोक. इस्केमिक स्ट्रोक अधिक सामान्य प्रकार है. यह सभी स्ट्रोक का लगभग 87% है. यह आमतौर पर ब्लड क्लॉट के कारण होता है जो मस्तिष्क में रक्त नस को अवरुद्ध या प्लग कर देता है. इससे मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह रुक जाता है. कुछ ही मिनटों में मस्तिष्क की कोशिकाएं मरने लगती हैं. दूसरी ओर हेमोरेजिक स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क में एक आर्टरी से रक्त का रिसाव होता है या वह फट जाती है (खुल जाती है). लीक हुआ खून मस्तिष्क की कोशिकाओं पर बहुत अधिक दबाव डालता है, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचता है.

स्ट्रोक के लक्षण?

– चेहरे, हाथ या पैर में अचानक सुन्नता या कमजोरी (विशेषकर शरीर के एक तरफ)

– अचानक भ्रम, बोलने में परेशानी, या बोली को समझने में कठिनाई

– एक या दोनों आँखों से देखने में अचानक परेशानी होना

– चलने में अचानक परेशानी, चक्कर आना, संतुलन या समन्वय की हानि

– बिना किसी ज्ञात कारण के अचानक, गंभीर सिरदर्द

इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक से किसको है अधिक खतरा ?

55 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग , मोटापे से ग्रस्त , स्ट्रोक का व्यक्तिगत या पारिवारिक इतिहास , हाई ब्लड प्रेशर,  धूम्रपान ,अत्यधिक शराब पीना ,हाई कोलेस्ट्रॉल ,शुगर ,ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया ,हृदय रोग में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक का खतरा अधिक होता है.

ये भी पढ़े: पिंपल्स के बाद चेहरे पर क्यों हो जाते हैं गड्ढे? जानिए क्या है इसका ट्रीटमेंट

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This