Health News: वजन कम करने के लिए रामबाण है भिंडी का पानी, जानिए कैसे करना चाहिए इसका सेवन

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Health News: भिंडी को देश के अलग अलग हिस्सों में कई नामों से जाना जाता है. भिंडी को ओकरा और लेडी फिंगर के नाम से भी जाना जाता है. भिंडी के कई डिश आपने खाई होगी. इसकी कुरकुरी भुजिया या फिर मसालेदार सब्जी स्वाद में लाजवाब होती है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी भिंडी के काफी बेनेफिट्स हैं.

भिंडी के सेवन से बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. अगर आप इसका पानी बनाकर पीते हैं तो वजन तेजी से कम होता है. आज हम आपको आपको भिंडी के पानी के बारे में बताने जा रहे हैं. भिंडी का पानी बनाने के लिए इसकी फलियों को एक गिलास पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना होगा. जिससे भिंडी में पाए जाने वाले पोषक तत्व पानी में घुल सकेंगे.

भिंडी का पानी पीने से फायदे

भिंडी का पानी बना कर पीने से वजन घटाने में काफी मदद मिलती है. इससे मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि भिंडी का पानी बल्ड शुगर के स्तर को स्थिर करने में मदद कर सकता है. भिंडी का पानी पीना आमतौर पर पर सुरक्षित माना जाता है. लेकिन जिन लोगों को सब्जी से एलर्जी है उनको भिंडी के पानी के सेवन से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Health News: डायबिटीज के मरीज कब छोड़ सकते हैं दवा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

भिंडी के पानी से होने वाले फायदे

भिंडी का पानी बनाने के लिए आमतौर पर भिंडी की फली या भिंडी की पतली स्लाइस को रात भर या 24 घंटे तक पानी में भिगोकर बनाया जाता है. जैसे ही भिंडी भीग जाए तो उसकी फली से बचे हुए रस को निचोड़ लें फिर पानी का सेवन करें. सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करना चाहिए इससे हेल्थ के लाभ बढ़ जाते हैं.

कच्ची भिंडी की फलियों में होते हैं ये न्यूट्रिएंट्स

  • कैलोरी: 31
  • प्रोटीन: 2 ग्राम
  • वसा: 0.2 ग्राम
  • कार्ब्स: 7 ग्राम
  • फाइबर: 3 ग्राम
  • मैंगनीज: दैनिक मूल्य का 33% (डीवी)
  • विटामिन सी: डीवी का 24%
  • थियामिन: डीवी का 16%
  • फोलेट: डीवी का 14%
  • मैग्नीशियम: डीवी का 13%
  • विटामिन बी6: डीवी का 12%
  • तांबा: डीवी का 12%

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. इस विषय से संबंधित जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Latest News

Pahalgam Attack: पाकिस्तान से तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख ने की पीएम मोदी से मुलाकात, 40 मिनट तक चली बैठक

Pahalgam Attack: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version