Father’s Day 2025: मैंने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में.., पिता को स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये अनमोल संदेश

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Father’s Day 2025 quotes: पिता… एक ऐसा शब्द जो बोलने में तो महज दो अक्षरों का है, लेकिन यदि उन्‍ही दो अक्षरों का मतलब बयां करना पड़ जाए तो सारे शब्‍द कम पड़ जाते है. पिता एक ऐसा इंसान होता है, जो खुद भले ही पसीने में भीगे कपड़ों में दिखें, लेकिन उनके आंखों में हमेशा आपके सपनों की चमक होती है. वो खुद धूप में खड़े होकर हमें सुकून देते हैं. जब हम गिरते हैं, वह चुपचाप सहारा बन जाते हैं. जब हम हारते हैं, वो बिना कहे विश्वास बन जाते हैं. उनके प्यार की कोई शर्त नहीं होती. ऐसे में यदि आप भी अपने पिता स्पेशल फील कराना चाहती हैं, तो आप उन्हें कुछ दिल को छूने वाला मैसेज भेज सकते हैं. तो देर किस बात की चलिए उन मैसेजों पर नजर डालते है…

Father’s Day 2025 पर पापा को भेंजे ये अनमोल संदेश  

मैंने इक फ़रिश्ता देखा है बाप की परछाईं में
खुद कड़ी धूप में जलता रहा, लेकिन मुझे रखा छांव में

पापा को मैं आज क्या उपहार दूं
तोहफे दूं या फूलों का हार दूं
मेरी जिंदगी में जो है जो सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी पूरी जिंदगी वार दूं

निस्वार्थ प्रेम की पहचान हैं आप
हर मुश्किल में मेरी ढाल हैं आप
दुनिया की हर दौलत फीकी है आपके आगे
मेरी सबसे बड़ी ताकत और अभिमान हैं आप

दो पल की खुशी के लिए
न जाने क्या-क्या कर जाते हैं
एक पिता ही होते हैं,
बच्चे की खुशियों के लिए अंगारों पर चल जाते हैं

पापा के बिना मेरी जिंदगी विरान हैं
सफर तन्हा और राह सुनसान हैं
वही मेरी जमीं वहीं आसमान हैं
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं

आपके छांव से कड़क धूप भी बादल लगती है,
हर मुश्किल राह भी, फूलों का आंचल लगती है
आप साथ हों तो हर सपना पूरा होता है
आपकी मौजूदगी से पापा, ये दुनिया मुकम्मल लगती है

Latest News

‘भारत की अर्थव्यवस्था मृत नहीं, पूरी दुनिया…’, ट्रंप के बयानों पर शशि थरूर ने राहुल गांधी को दिखाया आईना

Shashi Tharoor: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद...

More Articles Like This

Exit mobile version