Stylish Sweaters : सर्दियों का मौसम आते ही हर किसी की अलमारी में बदलाव शुरू हो जाता है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए सबसे पहले याद आता है गर्म कपड़ा. अब तक हुडी सर्दियों का सबसे आसान और पॉपुलर ऑप्शन मानी जाती थी, लेकिन समय के साथ सबकी पसंद भी बदलती है और ट्रेंड भी. ऐसे में बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ अब स्टाइलिश स्वेटर ने इसकी जगह ले ली है. क्योंकि आज की महिलाएं सिर्फ ठंड से बचना ही नहीं चाहतीं, बल्कि चाहती हैं कि उनका विंटर लुक भी ट्रेंडी, क्लासी और अट्रेक्टिव दिखे. इसी वजह से हुडी को बाय-बाय कहकर लड़कियां अब नए डिजाइन वाले फैशनेबल स्वेटर को अपना रही हैं.
आज के समय मार्केट में ऐसे स्वेटर अवेलेबल हैं, जो आपको गर्म रखने के साथ आपके पूरे लुक को भी बदल देते हैं. चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस, पार्टी या फिर दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग, बता दें कि हर मौके के लिए अलग-अलग स्टाइल के स्वेटर आसानी से मिल जाते हैं. माना जाता है कि ये स्वेटर हल्के होते हैं और पहनने में भी आरामदायक होते हैं.
महिलाओं के लिए स्टाइल और आराम का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
महिलाओं के ये स्वेटर अच्छी क्वालिटी वाले ऊनी और ऐक्रेलिक फैब्रिक से बनाए जाते हैं. इसी वजह से ये शरीर को अच्छी गर्माहट देते हैं और दिनभर पहनने पर भारी भी महसूस नही होता. रेगुलर फिट, लूज़ फिट और क्रॉप स्टाइल जैसे कई ऑप्शन मिलने के कारण हर बॉडी टाइप की महिला अपने लिए सही स्वेटर चुन सकती है.
कोरियन स्टाइल स्वेटर
इसके साथ ही आजकल कोरियन फैशन भी काफी ट्रेंड में है और कोरियन स्टाइल स्वेटर लड़कियों के बीच बेहद पसंद किए जा रहे हैं. दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं और इनका फिट भी काफी कंफर्टेबल होता है. बता दें कि आप इन सभी स्वेटर को डेनिम जींस, पैंट, ट्राउजर, कार्गो या जेगिंग के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं.
स्टाइलिश नेक डिजाइन स्वेटर को बनाती है ट्रेंडी
पहले के समय में ज्यादातर स्वेटर सिर्फ काले या भूरे रंग तक सीमित थे. लेकिन आज की बात करें तो सफेद, बेज, नीला, नेवी, गुलाबी, हल्का बैंगनी, लेमन, हरा और सी-ग्रीन जैसे कई खूबसूरत रंगों में स्वेटर मिल जाते हैं. इसके साथ ही कुछ स्वेटर कलर ब्लॉक पैटर्न में भी आते हैं, तो कुछ पर स्ट्रॉबेरी, तितली या बुने हुए डिजाइन बने होते हैं, जिसकी वजह से वे और भी खास लगने लगते हैं. लूज फिट, स्टैंडर्ड लंबाई, कफ बॉर्डर वाली आस्तीनें और स्टाइलिश नेक डिजाइन इन स्वेटर को ट्रेंडी बनाते हैं.
हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं ये स्वेटर
बता दें कि इन स्टाइलिश स्वेटर को हर उम्र की महिलाएं और लड़कियां पहन सकती हैं. चाहे आप कॉलेज स्टूडेंट हों, वर्किंग वुमन या हाउसवाइफ, ये स्वेटर हर किसी पर अच्छे लगते हैं. ऐेसे में आप इसे ऑफिस, कॉलेज, पार्टी, कैजुअल आउटिंग या यात्रा के दौरान भी आराम से पहन सकती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि आप घर पर हाथ से या मशीन से धो सकती हैं और लंबे समय तक इनकी क्वालिटी बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें :- ‘अक्सर उन शब्दों को याद करता हूं…’ जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखी चिट्ठी