Tribute To Ajit Rai: प्रतिष्ठित पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक अजित राय का अंतिम संस्कार 11 अगस्त को बक्सर में किया जाएगा. बीती 23 जुलाई को उनका लंदन में निधन हो गया था. आज उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से भारत लाया गया है. राजधानी दिल्ली में मंडी हाउस स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में अजित राय के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इस दौरान भारत एक्सप्रेस के CMD एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने अजित राय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अजित राय के पार्थिव शरीर के समीप फूल चढ़ाए और अंतिम विदाई दी. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिनमें साहित्यकार, पत्रकार, फिल्म समीक्षक और सांस्कृतिक हस्तियां शामिल थीं. यह क्षण अजित जी के योगदान को सम्मान देने का एक मार्मिक पल था.
भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने अजित राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,
“आज हम सब यहाँ एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने अपनी लेखनी, अपने विचारों और अपनी पत्रकारिता के माध्यम से न केवल भारत एक्सप्रेस को बल्कि पूरे पत्रकारिता जगत को एक नई दिशा दी. अजित जी एक ऐसे पत्रकार थे, जिनकी कलम में सच्चाई और निष्पक्षता का जादू था. उनकी लेखनी में एक अनोखी शक्ति थी, जो समाज के हर वर्ग तक पहुँचती थी और लोगों के मन को छूती थी.
अजित जी न केवल एक पत्रकार थे, बल्कि एक विचारक, एक मार्गदर्शक और एक प्रेरणा स्रोत थे. उन्होंने हमेशा सत्य को सामने लाने का प्रयास किया, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों. उनकी निष्ठा, उनका समर्पण और उनकी मेहनत हम सभी के लिए एक मिसाल है.
भारत एक्सप्रेस के लिए उनका योगदान अतुलनीय है. उन्होंने इस संस्थान को अपनी मेहनत और लगन से एक नई पहचान दी. उनका जाना हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है. लेकिन उनकी स्मृतियाँ, उनके विचार और उनकी पत्रकारिता की विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी. हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए, उनकी तरह निष्पक्ष और साहसी पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं. मैं अजित जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो. हम सब इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.”
संवाददाता के अनुसार, दिल्ली से सड़क मार्ग से अजित राय का पार्थिव शरीर अंत्येष्टि के लिए उनके पैतृक गाँव कसियां (डुमरांव) ले जाया जा रहा है. यह गांव बिहार में बक्सर शहर के पास है. वहां सोमवार, 11 अगस्त 2025 को अजित राय का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनका परिवार और प्रशंसक उन्हें भावनात्मक विदाई देने जाएंगे.
‘रंग प्रसंग’ पत्रिका के संपादक रहे थे अजित राय
अजित राय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार थे, वे नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे प्रतिष्ठित नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) की पत्रिका ‘रंग प्रसंग’ के संपादक भी रहे. खासतौर पर वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से जुड़े रहे. सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. लंदन में उनके निधन की खबर ने साहित्य और फिल्म समीक्षा के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी थी.
सिनेमा के सच्चे साधक के रूप में पहचाने गए
अजित राय को सिनेमा के सच्चे साधक के रूप में जाना जाता था. उन्होंने फिल्म समीक्षा और सांस्कृतिक पत्रकारिता में अनुकरणीय कार्य किया. भारत एक्सप्रेस में उनके लेख नियमित रूप से प्रकाशित होते थे, जहां उनकी गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टि को सराहा जाता था. कांस फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उनकी मौजूदगी ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई. उनके निधन पर कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिनमें लेखक हरिवंश भी शामिल थे.
अजित राय की विदाई न केवल एक व्यक्तिगत क्षति है, बल्कि सांस्कृतिक और सिनेमाई दुनिया के लिए एक अपूरणीय नुकसान है. उनके लेखन और समीक्षाओं ने नई पीढ़ी को प्रेरित किया. बक्सर में होने वाला अंतिम संस्कार उनके जीवन के इस अध्याय को विराम देगा, लेकिन उनकी विरासत हमेशा लोगों के बीच रहेगी.
7 जून को मेरे लंदन प्रवास के दौरान अजीत जी मेरे कमरे में हिल्टन पार्क लेन में आए थे और ये तस्वीरें मैंने खुद ली थीं। वे भारत एक्सप्रेस परिवार का अभिन्न हिस्सा थे। वे कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी में थे और हर साल इस दौरान वहां जाया करते थे। लगभग दो महीने वहां रहकर वे मुंबई जाते… pic.twitter.com/RDiVYdAS9h
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) July 23, 2025