Turkey Earthquake: तुर्की में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, एक शख्स की मौत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Turkey Earthquake: रविवार की शाम तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचा दी है. भूकंप के तेज झटकों से कई इमारतें ढह गईं और एक शख्स की मौत हो गई. आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार ये भूकंप शाम 7 बजकर 53 मिनट पर सिंदिरगी जिले में आया.

Turkey Earthquake में 29 लोग घायल

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि भूकंप के केंद्र सिंदिरगी शहर में मलबे से निकाले जाने के कुछ ही देर बाद 81 साल की एक महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण 16 इमारतें ढह गईं और 29 लोग घायल हो गए. तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार लगभग 19:53 बजे (16:53 GMT) दर्ज किया गया और इसके झटके इस्तांबुल तक महसूस किए गए.

मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश

प्रसारक पर दिखाए गए फुटेज में मलबे में तब्दील एक इमारत दिखाई दे रही है, जिसके मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. मंत्री येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि यह झटका इस्तांबुल और आसपास के इलाकों में भी महसूस हुआ. इसके बाद एएफएडी और सभी संबंधित एजेंसियों ने तुरंत मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा, “फिलहाल, किसी भी प्रतिकूल स्थिति की कोई रिपोर्ट नहीं है, और हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”

इससे पहले भी आया भूकंप

3 अगस्त को भी प्रशांत महासागर में रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. ये क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 277 किलोमीटर दूर, 26 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (जीएफजेड) के अनुसार, इससे पहले रूस के कुरील द्वीप समूह में 7 की तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया था.

कोई सुनामी की चेतावनी जारी नहीं

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी और पुष्टि की है कि भूकंप के बाद कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई थी. यह भूकंप कुरील द्वीप समूह के पूर्व में शुक्रवार देर रात दर्ज किए गए 6.2 तीव्रता के एक और भूकंप के बाद आया था. यह भूकंपीय गतिविधि 30 जुलाई को आए 8.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद हुई थी, जो अब तक दुनिया भर में दर्ज किए गए छठे सबसे शक्तिशाली भूकंप के बराबर है.

ये भी पढ़ें- नोएडा में मुठभेड़: मोबाइल टावर गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और चोरी का माल बरामद

Latest News

भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय के भाई स्वर्गीय राजेश राय को आचार्य प्रमोद कृष्णम और कवि कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि

Tribute to Rajesh Rai: भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय के दिवंगत बड़े भाई राजेश राय की याद...

More Articles Like This