गाजियाबाद: गाजियाबाद से दुखद खबर सामने आई है. यहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी में टक्कर मार दिया. इस हादसे में जहां एक सिपाही की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटना के जांच में जुटी हैं.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर भोजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को तड़के हुआ. बताया गया है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) वाहन में में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
घायल सिपाही का अस्पताल में चल रहा इलाज
इस दुर्घटना में पीआरवी पर तैनात एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि दूसरा सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की जानकार मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तत्काल घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे सिपाही अनुज
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना पर पीआरवी एक्सप्रेस-वे पर गई थी. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान अनुज निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. वह 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. शव को कब्जे में लेकर मामले कीज जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.