‘हम धर्म नहीं, कर्म देखकर मारेंगे’, आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिं‍ह  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के रायसेन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई का जिक्र किया. उन्‍होंने पहलगाम हमले को याद करते हुए कहा कि हमने भी तय किया कि हम किसी का धर्म पूछकर नहीं उसका कर्म देखकर मारेंगे और मार डाला.

आतंकवाद, भारत की तेज गति से हो रहे विकास और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बात की. उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई का जिक्र किया और कहा कि हमने भी तय किया कि हम किसी का धर्म पूछकर नहीं मारेंगे.

रक्षा मंत्री ने रामायण का किया जिक्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामायण का जिक्र करते हुए कहा कि जब सीता जी लंका में थीं, तब रावण ने उनका अपहरण कर लिया था. इसके बाद जब हनुमान जी वहां पहुंचे, तो उन्होंने उत्पात मचाया और जब वे सीता जी के पास पहुंचे, तो सीता जी ने बहुत विनम्रता से कहा, “हे हनुमान! आपने यह क्या किया? आपने लंका में इतना उत्पात क्यों मचाया? आपने इतने लोगों को क्यों मारा?” हनुमान जी बहुत विनम्रता से बैठे और हाथ जोड़कर सीता जी से कहा, “हे माता, जिन मोहि मारा, तिन माई मारे. जिन्होंने हमारे लोगों को मारा, हमने उन्हें मार डाला.”

राजनाथ सिंह ने अमेरिका पर साधा निशाना

राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भारत की तेजी से हो रहे विकास से खुश नहीं हैं. उन्हें ये पसंद नहीं आ रहा है. ‘सबके बॉस तो हम हैं’, भारत इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ देश यह कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं, जिससे दुनिया उन्हें न खरीदे, लेकिन भारत इतनी तेजी से प्रगति कर रहा है कि अब दुनिया की कोई भी ताकत उसे एक बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती.

भारत की बढ़ती शक्ति पर बोले रक्षा मंत्री

उन्होंने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती शक्ति का जिक्र करते हुए कहा, “जहां तक रक्षा क्षेत्र की बात है, आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब हम 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहे हैं. यह भारत की ताकत है, यह नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है.”

‘आधुनिक प्रदेश’ के नाम से जाना जाएगा मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के विकास की प्रशंसा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि “मध्य प्रदेश के विकास को देखकर मैं कह सकता हूं कि आने वाले वर्षो में मध्य प्रदेश ‘आधुनिक प्रदेश’ के नाम से जाना जाएगा.” उन्होंने उस रेल कोच फैक्ट्री की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि “आज जिस रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास हुआ, मैंने देखा कि आपने उसका नाम ‘ब्रह्मा’ रखा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि निर्माता के नाम पर इस इकाई का नाम रखना अपने आप में एक बहुत ही अद्भुत सुझाव है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह इकाई अपने नाम से प्रेरणा लेकर और इसे साकार करते हुए उत्पाद निर्माण के मामले में नई ऊंचाइयों को छुएगी.”

इसे भी पढें:-ग्लोबल एआई लीडरशिप की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत,…यही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का कारण, बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी

Latest News

Shardiya Navratri 2025 5th Day: नवरात्रि के पांचवे दिन होती है स्कंदमाता की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 5th Day: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि के सभी 9 दिनों में...

More Articles Like This