Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी बेटी के इस खास दिन पर संजू बाबा ने बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाडली के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें त्रिशाला अपने पिता को गले लगाकर मुस्कुराती नजर आ रहीं हैं.
Sanjay Dutt ने बेटी पर लुटाया प्यार
संजय दत्त ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो त्रिशाला दत्त. तुम पर नाज है, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.” वहीं. 29 जुलाई को संजय दत्त ने अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उनकी बेटी त्रिशाला ने भी तस्वीर शेयर कर पिता को बधाई दी. “आपके लिए मेरा प्यार हर दिन बढ़ता जा रहा है.”
View this post on Instagram
तीन बच्चों के पिता हैं संजय दत्त
बता दें कि संजय दत्त तीन बच्चों के पिता है. उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला उनकी पहली पत्नी, दिवंगत रिचा शर्मा से पैदा हुई थीं. 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण रिचा का निधन हो गया. फिलहाल त्रिशाला अमेरिका में साइकोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करती हैं. त्रिशाला लाइमलाइट से दूर हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है.
2008 में मान्यता दत्त से की शादी
वहीं, 2008 में संजय दत्त ने एक्ट्रेस मान्यता दत्त से शादी रचाई. साल 2010 में दोनों ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम शहरान और इकरा है. मान्यता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
संजय दत्त वर्कफ्रंट
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्चर जल्द ही आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन स्पेश शेयर करेंगे. इस फिल्म में संजय दत्त, रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और जिमी शेरगिल भी अदम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.