दुनिया के मशहूर रैपर टी- हुड की गोली मारकर हत्या, महज 33 साल की उम्र में उनकी मौत से फैंस हुए मायूस

Must Read

Georgia: दुनिया के मशहूर रैपर टी- हुड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके खुद के घर में ही उन्हे गोली मारी गई है. इस हादसे से टी- हुड के फैंस और करीबी भी निराश हुए हैं. महज, 33 साल की उम्र में रैपर टी- हुड ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वहीं, पुलिस जांच में जुटी हुई है और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गोली लगने के बाद रैपर का घर पर ही की गई थी इलाज करने की कोशिश

रैपर टेविन को टी- हुड के नाम से पूरी दुनिया में लोग जानने लगे थे. ‘गर्ल्स इन पार्टी’, ‘यलो जेन’, ‘रेड कुश’, ‘6 शेड ऑफ जेड’, ‘नो प्रॉबलम’ और ‘व्हिस्पर’ जैसे गानों से उन्होंने पहचान बनाई थी. बताया जा रहा है कि, गोली लगने के बाद रैपर का घर पर ही इलाज करने की कोशिश की गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके बावजूद रैपर टेविन उर्फ टी- हुड को बचाया नहीं जा सका. उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

जानकारी मिल रही है कि, पुलिस टी- हुड की हत्या के मामले की जांच कर रही है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. ताकि, ये गुत्थी सुलझ सके. फिलहाल हत्यारे के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ  है. टी- हुड की मां ने बताया कि, बेटा हादसे के वक्त घर पर मौजूद था. कोई पार्टी भी नहीं चल रही थी. टी- हुड ने 16 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मेन्टल हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी.

दोस्तों को खोने के बाद खुद भी डरे- सहमें हुए थे रैपर

रैपर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि, उन्होंने अपने कई दोस्तों को खो दिया है और वो खुद भी डरे- सहमें हुए हैं. उसने मेंटली परेशान होने की भी बात कही थी. टी- हुड को लोग रेडी टू गो और बिग बूटी जैसे गानों के लिए जानते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 20.3K फॉलोअर्स थे.

Latest News

27 December 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This