पूर्व सांसद Navneet Rana को मिली बम से उड़ाने की धमकी, शिकायत दर्ज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Navneet Rana: भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक और पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी हैदराबाद के जावेद नाम के व्यक्ति ने दी है. भाजपा नेता के निजी सहायक (पीए) ने रविवार को राजापेठ पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

दूसरी बार मिली Navneet Rana को धमकी

भाजपा नेता नवनीत राणा को आठ दिनों में दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. पत्र के जरिए नवनीत राणा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस पत्र के आधार पर नवनीत राणा के पीए मंगेश कोकाटे ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने नवनीत राणा के आवास पर जाकर उक्त पत्र की जांच की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हैदराबाद के एक युवक ने भेजा लेटर

नवनीत राणा के पीए मंगेश कोकाटे ने बताया, “आठ दिन में दूसरी बार नवनीत राणा को पत्र आया है. हैदराबाद का एक युवक है, जो अपना नाम कभी जावेद तो कभी इकबाल बताता है. वह पत्र के जरिए हर बार बम से उड़ाने की धमकी देता है. हमें यह लेटर तीसरी बार आया है. कुछ साल पहले भी इस तरह का पत्र आया था. शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने हैदराबाद जाकर भी कार्रवाई की थी. उन्होंने बताया, “आठ दिन पहले हमें जो पत्र प्राप्त हुआ था, उसमें लिखा था कि तुम्हारी पुलिस मेरा क्या बिगाड़ पाई है? पिछले कुछ महीनों से मैं तुम्हारे पीछे हूं और आने वाले कुछ दिनों में मैं तुम्हें बम से उड़ाने वाला हूं. पत्र में बहुत गंदी-गंदी बातें लिखी गई हैं, जिन्हें मैं बता नहीं सकता हूं.”

अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया

उन्होंने बताया, “हमने धमकी भरे पत्र की शिकायत पुलिस से की है. हमने राजापेठ पुलिस स्टेशन, अमरावती में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है और उन्होंने इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.”

ये भी पढ़ें- Bihar Election: आरा में बोले PM मोदी- यह पब्लिक है, सब जानती है, इस चुनाव में जंगलराज वाले…

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This