सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में होगी ‘रन फॉर यूनिटी’, पीएम मोदी ने युवाओं से की ये अपील!

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Run for Unity: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे 31 अक्टूबर को इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मदिन पर उनकी एकता की विरासत को सम्मानित किया जा सके.

यह आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाएगा, जो सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा भारत की 560 से अधिक रियासतों के एकीकरण में किए गए ऐतिहासिक योगदान की याद दिलाता है. इस विशेष अवसर पर देशभर में एकता रन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आयोजित की जाएंगी.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी में शामिल हों और एकता की भावना को मनाएं! आइए, हम सरदार पटेल के संयुक्त भारत के दृष्टिकोण को सम्मानित करें.” गुजरात के एकता नगर में स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, इस आयोजन का केंद्र बिंदु होगी, जहां भारतीय वायु सेना की फ्लाईपास्ट और सांस्कृतिक झांकियां भी देखने को मिलेंगी.

 

सरदार पटेल की 150वीं जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2025) के मौके पर पीएम मोदी 7 बजे डीडी न्यूज पर लाइव संबोधन देंगे, जिसमें उनकी एकता की अपील देश को एकजुट करने का संदेश देगी.

सोशल मीडिया पर @EktaDiwasBharat ने एकता और विविधता में एकता के संदेश के साथ लोगों को प्रेरित किया है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने मौजूदा वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर) और सामाजिक-धार्मिक योजनाओं को लेकर चिंता जताई है. फिर भी, लोग बड़ी संख्‍या में “रन फॉर यूनिटी” का हिस्‍सा बनेंगे.

एक 13 वर्षीय किशोर की दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की साइकिल यात्रा भी इस उत्साह का हिस्सा है, जो 19 अक्टूबर से शुरू हुई और 30 अक्टूबर को केवड़िया पहुंचेगी. यह आयोजन “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के थीम पर केंद्रित है, जो सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक कदम है. देशभर में स्कूलों और समुदायों में एकता संकल्प, दौड़, और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.

Latest News

ट्रंप-जिनपिंग की कब और कहां होगी मुलाकात, चीनी विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा

US-China tariffs : अमेरिका के चीन पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहली बार मिलने वाले...

More Articles Like This

Exit mobile version