अभिनेता धर्मेंद्र का पंजाब में तैयार हो रहा स्टैच्यू, कलाकार अपनी कला के जरिए अर्पिंत करेगा श्रद्धांजलि

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharmendra Statue: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोर छाया हुआ है. धर्मेंद्र का जन्म पंजाब में हुआ था. उनके पिता केवल कृष्ण देओल शिक्षक थे. धर्मेंद्र आखिरी बार 14 दिसंबर 2015 को लुधियाना आए थे.

पंजाब के मोगा जिले के गांव मानुके के रहने वाले मूर्तिकार इकबाल सिंह गिल अभिनेता धर्मेंद्र का स्टैच्यू (प्रतिमा) तैयार करने में जुटे हैं. मूर्तिकार इकबाल सिंह गिल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अपनी कला के जरिये श्रद्धांजलि देने के लिए उनका स्टैच्यू तैयार कर रहे हैं. धर्मेंद्र का स्टैच्यू लगभग एक सप्ताह में तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इस स्टैच्यू को इकबाल अपनी आर्ट गैलरी में स्थापित करेंगे.

कलाकार इकबाल सिंह गिल ने बताया

इकबाल सिंह गिल ने बताया कि  इस स्टैच्यू को बनाने में लगभग एक लाख रुपये का खर्च आएगा, जो वह खुद ही वहन करेंगे. स्टैच्यू की लंबाई और चौड़ाई धर्मेंद्र जी के कद काठी के हिसाब से ही बनाई जाएगी. इकबाल सिंह को बचपन से ही मूर्ति बनाने का शौक था और मात्र 20 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी पहली मूर्ति गौतम बुद्ध की बनाई थी. खेती-बाड़ी के साथ-साथ उन्होंने मूर्ति कला को अपना जुनून और पेशा दोनों बनाया. इकबाल ने बताया कि धर्मेंद्र जी पंजाब की मिट्टी से जुड़े हुए इंसान थे, जिनको हम कभी नहीं भूल पाएंगे. आज इस संसार में वो नहीं हैं, लेकिन हर पंजाबियों के दिल में जिंदा रहेंगे.

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का स्टैच्यू बनाने का उद्देश्य उन्हें श्रद्धांजलि देना है। धर्मेंद्र का स्टैच्यू तैयार कर उन्हें अपनी कला से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी बनाई मूर्तियां देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी भेजी जाती हैं. अब तक वे बाबा लाडी शाह, सिद्धू मूसेवाला, संदीप नंगल अंबियां, कई फौजी शहीदों और कई प्रसिद्ध हस्तियों के स्टैच्यू बना चुके हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, एथलीट मिल्खा सिंह और अन्य प्रमुख व्यक्तियों की भी मूर्तियां तैयार की हैं. बॉलीवुड लेजेंड धर्मेंद्र का स्टैच्यू उनकी कला को नई पहचान देगा और कला प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.

Latest News

Pakistan: अब कैश में विदेशी मुद्रा लेने पर पाबंदी, आम नागरिकों के साथ ही विरोध में उतरी कंपनियां

Islamabad: पाकिस्तान में आम नागरिकों का कैश डॉलर प्राप्त करना बेहद मुश्किल हो गया है. क्योंकि, केंद्रीय बैंक स्टेट...

More Articles Like This

Exit mobile version