‘कुत्ते’ का बना ‘Aadhaar Card’, नाम रखा ‘टोमी जैसवाल’..लोग बोले ‘टॉमी भैया तो छा गए..’

Must Read

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक हैरान कर देने वाली जानकारी मिली है. यहां डबरा में एक कुत्ते का आधार कार्ड बना दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस कार्ड को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वायरल आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते व उसके पिता का नाम लिखा हुआ है. इतना ही नहीं उसकी जन्मतिथि भी दर्ज की गई है.

कुत्ते व उसके पिता के नाम के साथ ही जन्म तिथि भी दर्ज

कुत्ते का पता नगर पालिका के वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल का दिखाया गया है. वहीं, आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल, पिता का नाम कैलाश जैसवाल, वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश लिखा है. आधार कार्ड में डॉगी की जन्म तिथि भी 25/12/2010 लिखी हुई है. वहीं आधार कार्ड का नंबर भी 070001051580 डाला गया है.

आखिरकार यह आधार कार्ड कैसे बन गया?

कुत्ते का आधार कार्ड वायरल होने से शहर में अलग- अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह आधार कार्ड आखिरकार कैसे बन गया? क्या यह सही है या नहीं? यह तो जांच का विषय है?..लेकिन इस तरह से आधार कार्ड बनाने वालों का आखिर उद्देश्य क्या है? अब देखना होगा कि कुत्ते का आधार कार्ड वायरल होने के बाद आखिर प्रशासन आधार कार्ड बनाने वालों पर क्या कार्रवाई करेगा?

‘टॉमी भैया तो छा गए, गजब है…’

वहीं तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर भी प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा-‘टॉमी भैया तो छा गए, गजब है.’ दूसरे ने लिखा-‘डॉगी के भाई- बहन कहां हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा-‘ऐसा तो बस MP में ही हो सकता है.’ अन्य यूजर ने लिखा- ‘डॉगी भी सोच रहा होगा कि ऐसा मालिक भगवान सबको दे.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा-‘जिसने भी ये कार्ड बनाया है, उसके खिलाफ कार्रवाई तो होनी ही चाहिए.’

यह खबर पूरी तरह निराधार और असत्य

संबंधित खबर के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर पोर्टल की जांच कराई गई. पता चला कि इस तरह का कोई भी आधार कार्ड पोर्टल पर नहीं है. यह खबर पूरी तरह निराधार और असत्य है. साथ ही कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि इस तरह के फर्जी आधार कार्ड बनाने की जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करें.

इसे भी पढ़ें. हाय हाय मिर्ची, उफ्फ उफ्फ मिर्ची…, PM Modi-पुतिन को एक कार में देखकर ट्रंप गाएंगे यही गाना

Latest News

बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए ज़रूरी है ये ड्राई फ्रूट्स, शोध में हुआ बड़ा खुलासा..?

HealthTips: बच्चों को मेवे (ड्राई फ्रूट्स) खिलाने से परहेज करने वाले माता- पिता को डॉक्टरों की भी राय माननी...

More Articles Like This