कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान उनकी संघ के वरिष्ठ नेता भैया जी जोशी से लंबी बातचीत हुई.
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई. इस दौरान कई विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. आचार्य ने इस मुलाकात से जुड़े कुछ भावनात्मक क्षणों को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम की पोस्ट
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया किया. उन्होंने लिखा, नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में उनकी परमादरणीय भैया जी जोशी से आत्मीय मुलाकात हुई.
इस मुलाकात को उन्होंने “अविस्मरणीय क्षण” बताया और संघ की राष्ट्रभक्ति की भावना की सराहना की.
राष्ट्र “भक्ति”
की ज्योति को निरंतर प्रज्वलित रखने वाले,
विश्व के सर्वाधिक “विराट”
संगठन @RSSorg के नागपुर “मुख्यालय”
में आज परमादरणीय भैया जी जोशी जी से भेंट के आत्मीय और “अविस्मरणीय” क्षण. #kalkidham pic.twitter.com/KRfOWQQScL— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 17, 2025
भैया जी जोशी से आत्मीय संवाद
भैया जी जोशी, जो आरएसएस के वरिष्ठ और मार्गदर्शक भूमिका में हमेशा संगठन को दिशा देते आए हैं, से हुई मुलाकात आचार्य प्रमोद के लिए विशेष महत्व रखती है.
उन्होंने बताया कि इस संवाद ने उन्हें न केवल संगठन की कार्यप्रणाली को और गहराई से समझने का अवसर दिया, बल्कि राष्ट्र और समाज सेवा के प्रति उनके अपने संकल्प को और दृढ़ किया.
प्रेरणादायी अनुभव
आचार्य ने कहा, नागपुर मुख्यालय का वातावरण और भैया जी जोशी का स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा. यह भेंट केवल एक औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना से जुड़ा प्रेरणादायी क्षण था.
क्या है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों में से एक है, जो लंबे समय से राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों और सेवा भावना को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है.
संघ का मुख्यालय नागपुर में स्थित है, जिसे देश की सांस्कृतिक चेतना, संगठनात्मक अनुशासन और राष्ट्र सेवा के मूल केंद्र के रूप में माना जाता है.
यहां पहुंचने वाला हर व्यक्ति एक विशेष ऊर्जा, प्रेरणा और राष्ट्रीय विचारधारा की अनुभूति करता है.
यह भी पढ़े: सुदर्शन चक्रधारी भगवान कृष्ण हैं आसुरी शक्तियों के विनाश के प्रतीक: डा. दिनेश शर्मा