Ahmedabad Plane Crash: सिविल अस्पताल में अब तक 87 लोगों के DNA सैंपल का हुआ मिलान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में अपने परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों की पहचान के लिए लाइनें लगी हैं. अस्पताल ने पिछले दो दिन से शवों की पहचान करने की प्रक्रिया भी तेज की है. अब तक 90 के करीब लोगों की पहचान DNA sample के मिलान से की जा चुकी है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल (Ahmedabad Civil Hospital) के एडिशनल सिविल सुपरिडेंट रजनीश पटेल (Additional Civil Superintendent Rajneesh Patel) ने खुद इसकी जानकारी दी.
विमान हादसे के बाद शवों की स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित होने के कारण पहचान में मुश्किलें आ रही थीं, जिससे डीएनए टेस्ट की जरूरत पड़ी. डॉक्टर रजनीश पटेल (Dr Rajneesh Patel) ने सोमवार को बताया कि अस्पताल में आए शवों में से 92 शवों के डीएनए सैंपल मैच हो चुके हैं. इनमें कुछ समान थे, जिन्हें हटाया गया और 87 डीएनए फाइनल किए गए. बता दें कि इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जिनकी पुष्टि रविवार को डीएनए सैंपल के जरिए की गई. डॉक्टर ने बताया कि अब तक 47 लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है.
अभी भी 13 परिवार ऐसे हैं, जो अपने प्रियजनों के अंतिम दर्शन और उनके शवों की सुपुर्दगी का इंतजार कर रहे हैं. डॉक्टर पटेल के अनुसार, अभी तक गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा, बोटाद, मेहसाणा, भरूच, अरावली, आणंद, जूनागढ़, महीसागर और गांधीनगर के परिवारों को उनके सदस्यों की डेड बॉडी सौंपी गई है. उन्होंने बताया, रिश्तेदारों के कंफर्मेशन की प्रक्रिया में 12 परिवारों के लोग हैं. अपने परिजन के शव के बारे में जानकारी लेने वाले 11 लोग यहां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रशासन लगातार पीड़ित परिवारों से संपर्क में है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जा रही है. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि डीएनए मिलान की प्रक्रिया पूरी सावधानी और वैज्ञानिक विधियों के आधार पर की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की त्रुटि न हो.
Latest News

PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Denmark Green Strategic Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की....

More Articles Like This

Exit mobile version