Air India Express का बड़ा एक्शन, छुट्टी पर गए 25 क्रू मेंबर्स को किया बर्खास्त

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India Express Flight Cancel: एयर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई है. फ्लाइट कैंसिल होने के पीछे की वजह कई पायलट्स और क्रू मेंबर्स के ‘मास सिक लीव’ (सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी) लेना बताया जा रहा है. वहीं, अब एयर इंडिया ने इन कर्मचारियों पर नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई की है. कंपनी की तरफ से छुट्टी पर गए 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस में काम करने वाले 300 से ज्यादा कर्मचारी बुधवार से ही काम पर नहीं आ रहे हैं. इन सभी कर्मचारियों ने एक साथ पहले सिक लीव अप्लाई की. इसके बाद अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लिया. जिसके चलते बुधवार को एयर इंडिया और और एअर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई. इसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बताते चलें कि आज यानी गुरुवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स या तो रद्द हैं या फिर देरी से चल रही हैं. इस वजह से एयर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ान भरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जिस फ्लाइट्स को गुरुवार को कैंसल किया गया है उनमें चेन्नई से कोलकाता, चेन्नई से सिंगापुर और त्रिचे से सिंगापुर की फ्लाइट शामिल हैं. जबकि लखनऊ से बेंगलुरु की फ्लाइट देरी से चल रही है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लिया एक्शन

एक साथ छुट्टी पर गए कर्मचारियों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने क्रू मेंबर्स के खिलाफ एक्शन लिया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू मेंबर्स) को काम पर नहीं आने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है.

 

जानिए क्या है कर्मचारियों के बगावत की वजह

इन कर्मचारियों की बगावत के पीछे का कारण है नौकरी की नई शर्तें. ये छुट्टी पर गए ये सभी कर्मचारी इस नई शर्त का ही विरोध कर रहे हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि हमारे केबिन क्रू के कई सदस्य मंगलवार रात से ड्यूटी पर आने से ठीक पहले बीमार हो गए और इस वजह से कई फ्लाइट्स को या तो कैंसिल करना पड़ा है या फिर वो देरी से चल रही है. इनकी संख्या 300 के आसपास बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ये कर्मचारी पिछले कुछ समय से कर्मचारी प्रोटेस्ट कर रहे थे. लेकिन बुधवार को ये प्रोटेस्ट काफी बड़़ा हो गया. जिसका नतीजा ये हुआ की बुधवार को तकरीबन 300 केबिन क्रू ने सिक लीव ली.

More Articles Like This

Exit mobile version