अहमदाबाद विमान हादसे में बेटे की मौत, आग के बवंडर से लड़ती रही मां

Must Read

Air India Plane Crash : अहमदाबाद हादसे में अभी तक 265 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. बता दें कि मरने वालों में वो लोग भी शामिल हैं जो विमान के अंदर थे और इलाके में रहने वाले लोग भी जहां ये विमान क्रैश हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के ठीक बाद का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं एक महिला अपने बेटे को बचाने की जद्दोजहद करती दिख रही है.

विमान हादसे में स्‍थानीय लोग भी शामिल

बता दें कि विमान हादसे के मृतकों में विमान में सवार यात्री ही नहीं, बल्कि वे स्थानीय लोग भी शामिल हैं जो क्रैश साइट के आसपास मौजूद थे. इस दौरान हादसे के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

दहकते आग की चपेट से हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विमान हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर में क्रैश हुआ,  उस हादसे के वक्‍त क्रैश लोकेशन पर ये महिला जिनका नाम सीता पटनी है, अपने बेटे के साथ मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि विमान क्रैश के तुरन्‍त बाद एक बड़ा आग का बवंडर सा बन गया और दहकती आग के बवंडर की चपेट में उनका 15 साल का बेटा आ गया और उसकी मौत हो गई.

आखिरी तक बचाने की कोशिश

इस दौरान आग लगने के बाद भी सीता पटनी आखिरी तक अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करती दिखीं. जानकारी के मुताबिक बेटे को बचाने की कोशिश में वो भी बुरी तरह से झुलस गई हैं. फिर भी बच्‍चों को बचाने की कोशिश में बदहवास होकर सड़क पर दौड़ रही हैं और उनके ठीक बगल में विमान क्रैश होने के बाद आग का बवंडर उठ रहा है.

 इसे भी पढ़ें :- चमत्कार या कुछ… अहमदाबाद प्लेन हादसे में पिघल गया लोहा लेकिन सुरक्षित मिली भगवद् गीता

Latest News

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज पूर्णिया में एयरपोर्ट सहित 36,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 15 सितंबर को पूर्णिया ज़िले का...

More Articles Like This