Amarnath Yatra 2025: हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोष के बीच श्री अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बालटाल बेस कैंप पहुंच चुका है. हर वर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा का पहला चरण कल से औपचारिक रूप से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले ही बालटाल में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. दूर-दराज से आए सैकड़ों भक्त भगवान शिव के पवित्र हिमलिंग के दर्शन की अभिलाषा लिए बेस कैंप में डेरा जमा चुके हैं.
श्रद्धालुओं ने जैसे ही बालटाल बेस कैंप में कदम रखा, पूरे वातावरण में हर-हर महादेव, बम बम भोले और जय बाबा बर्फानी के जयघोष गूंज उठे. शिवभक्ति से सराबोर इन भक्तों की आंखों में तीर्थ के प्रति आस्था और चेहरे पर आत्मिक शांति की झलक साफ दिख रही थी.
बाबा बर्फानी के भक्तों का यह जत्था अपने साथ एक अनोखी ऊर्जा और उत्साह लेकर चला है. ऐसा उत्साह, जो उन्हें इस पवित्र यात्रा को हर बाधा और चुनौती का सामना करते हुए पूरी करने का हौसला देता है.
श्रद्धालु अपने आराध्य की भक्ति में इतने डूबे हुए हैं कि उन्हें पर्वतमालाओं की ऊंचाई, ठंड और थकान का जरा भी आभास नहीं है, न ही उसकी चिंता. 75 साल के फाल्गुनगी नेपाल के जगतपुर धाम से जम्मू पहुंच चुके हैं. राम मंदिर में ठहरे हैं. वे कहते हैं कि हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों और हरे-भरे घास के मैदानों के बीच स्थित इस गुफा के दर्शन की कल्पनामात्र से वे रोमांचित हैं.
इस पवित्र यात्रा में शामिल भक्तों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखाई देती है, जो उनके मन की गहराई से निकलती है. वे इतने उत्साहित हैं कि उन्हें किसी भी चुनौती का सामना करने में कोई भय और संशय नहीं है. अमरनाथ यात्रा के प्रवेश द्वार से लेकर पवित्र गुफा तक, समूची कश्मीर घाटी बाबा अमरेश्वर की भक्ति के इंद्रधनुषी रंग में पूरी तरह से रंग गई है.
कल से यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी, जहां श्रद्धालु बालटाल मार्ग से चढ़ाई शुरू करेंगे और हिमलिंग के दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा तक पहुंचेंगे. शिव भक्तों के स्वागत में हजारों की संख्या में लोग पलकें बिछाए हुए हैं. कहीं लंगर तो कहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है.
बाबा बर्फानी के भक्तों की यह टोली अपने साथ एक अनोखी आस्था और भक्ति लेकर चल रही है. वे अपने आराध्य की भक्ति में इस कदर लीन हैं कि उन्हें लगता है कि वे अपने जीवन के लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं. ऐसे भक्तों के स्वागत में लगे लोग अपने को सौभाग्यशाली मान रहे हैं और उनके प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित कर रहे हैं.