भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच URI के सीमावर्ती गांवों को कराया गया खाली, लोगों को भेजा जा रहा श्रीनगर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan War: पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर उरी जिले के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करवा दिया गया है. सभी नागरिकों को बस में भरकर श्रीनगर भेजा जा रहा है. भारत की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमले की कोशिश जारी है.

एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा पाक

पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नाकाम कर दिया. इस बीच, पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार बिना उकसावे की गोलीबारी जारी है. पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के लगमा गांव को भी निशाना बनाया है. सीमा पार से लगमा गांव में गिरे एक बम ने दुकान को तबाह कर दिया. यह बम एक दुकान के पास आकर गिरा, जिसके कारण दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बड़े पैमाने पर गोलीबारी की है, जिसमें जानमाल का काफी नुकसान भी हुआ है.

सुरक्षा बलों ने 7 आतंकवादियों को मार गिराया

वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया है. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में घुसपैठ की कोशिश की. सूत्रों ने बताया, “घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश के दौरान सात आतंकवादी मारे गए हैं. इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है.” इससे पहले, गुरुवार देर शाम बारामुला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों पर पाकिस्तान की भारी मोर्टार गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हुआ था.

ये भी पढ़ें- भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पड़ोसी देश में मची अफरा-तफरी, आर्मी कैंट इलाके से भागे पाकिस्तानी फौजी

Latest News

10 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version