Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार, 09 मई को महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे वीर योद्धाओं को नमन किया. साथ ही पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरते हुए कहा कि उसने इतनी बड़ी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने वजूद के लिए संघर्ष करता दिखाई देगा. पाकिस्तान का आतंकवादी चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है.
हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब- सीएम योगी
22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों के साथ की गई बर्बरता का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस घटना के बाद हर भारतवासी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. आज पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है और कराहता हुआ नजर आ रहा है.
सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल है पाकिस्तान- सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि भारत की कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और राजनीतिज्ञों की मौजूदगी दुनिया की आंखें खोलने वाली है. यह साबित करता है कि पाकिस्तान न केवल आतंकवादियों को संरक्षण देता है, बल्कि सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल भी है. अब पाकिस्तान अपने वजूद के लिए जूझ रहा है. सीएम ने देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाएं और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहें.
भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि हर भारतवासी की जिम्मेदारी है कि हम अपनी सेनाओं के साथ खड़े हों और शरारतपूर्ण कार्रवाइयों को बेनकाब करें. केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में हमें एकजुट होकर कार्य करना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा. सीएम ने पूरे उत्तर प्रदेश की ओर से भारतीय सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराया. महाराणा प्रताप की वीरता को याद करते हुए कहा उन्होंने कि उनकी जयंती आज के चुनौतीपूर्ण समय में नई प्रेरणा देती है. उन्होंने हल्दीघाटी की ऐतिहासिक लड़ाई का उल्लेख किया, जहां महाराणा ने वनवासियों और गिरिवासियों की सेना के साथ अकबर की विशाल सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.