‘गलती से ठगबंधन की सरकार बनी तो चंपारण मिनी चंबल बन जाएगा’ बिहार में अमित शाह का राहुल-तेजस्वी पर हमला

Must Read

Bihar Assembly Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में अगर गलती से ठगबंधन की सरकार बन गई तो चंपारण मिनी चंबल बन जाएगा. वह रामनगर विधानसभा के खैरवा टोला मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अमित शाह के संबोधन के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी और बढ़ गई है. उन्होंने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों के साथ भाषण की शुरुआत की और चंपारण की धरती को वाल्मीकि की तपोभूमि बताया. साथ ही नीलकंठ नर्मदेश्वर मंदिर व मदनपुर माई स्थान को नमन किया.

राहुल और तेजस्वी का साफ हो जाएगा सूपड़ा

उन्होंने थारू जनजाति को भी प्रणाम किया और कहा कि 14 तारीख को होने वाली मतगणना में 11 बजते-बजते राहुल और तेजस्वी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने चंपारण की नौ सीटों पर जीत का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने ही राम मंदिर का सपना साकार किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं, अब सीता जी का मंदिर भी बनेगा. शाह ने घोषणा की कि रामनगर की भूमि से ही सीता मंदिर के भूमि पूजन का संदेश दिया जा रहा है.

घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेगी बीजेपी सरकार

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार देशभर से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेगी. चनपटिया को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा और चंपारण में एयरपोर्ट बनाया जाएगा. शाह ने थारू समाज के विकासए बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करने और सड़क व चिकित्सा के क्षेत्र में नई योजनाओं का वादा किया. अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन घोटाले और नरसंहार के मामलों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.

ठगबंधन की सरकार आई तो बनाया जाएगा घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड

गृह मंत्री शाह ने जीविका दीदी के खाते में दो लाख रुपये देने का वादा किया और मखाना किसानों के हित में मोदी सरकार द्वारा बनाए गए मखाना बोर्ड का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि ठगबंधन की सरकार आई तो घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड बनाया जाएगा. अमित शाह ने केसरिया स्तूप को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करने और सीतामढ़ी से वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और सुरक्षा के लिए केवल बीजेपी सरकार ही सक्षम है और जनता को एकजुट होकर पार्टी को समर्थन देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें. श्रीनगर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, LG मनोज सिन्हा ने की अध्यक्षता, विशिष्टजनों को किया गया सम्मानित

 

Latest News

सांसद खेल से मिल रहा है नए खिलाडियों को अवसर: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने  कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता नए खिलाडियों...

More Articles Like This