Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट हुए अमित शाह, आप भी आसानी से कर सकते हैं स्विच, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Amit Shah Zoho Mail : वर्तमान में भारत में मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया कि अब उन्होंने अपना ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail से बदलकर Zoho Mail पर स्विच कर लिया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया के एक्‍स एकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए यह जानकारी दी. जहां उन्होंने अपना नया ईमेल आईडी भी शेयर किया. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि अब सभी भविष्य के सरकारी और आधिकारिक ईमेल इसी नए आईडी पर भेजे जाएं.

इंटरनेशनल लेवल पर कॉम्पिटिशन करने में सक्षम

ऐसे में आज के समय में यह कदम डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत संदेश देने के साथ यह भी दर्शाता है कि भारत में विकसित टेक्नोलॉजी अब इंटरनेशनल लेवल पर कॉम्पिटिशन करने में सक्षम है. जानकारी देते हुए बता दें कि भारत की टेक कंपनी Zoho Corporation ने ही Zoho Mail बनाया है, जिसे Gmail और Microsoft Outlook जैसे विदेशी प्लेटफॉर्म्स का स्वदेशी ऑप्शन माना जा रहा है.

Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने जाहिर की खुशी

बता दें कि अमित शाह के इस कदम पर Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि यह भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता के मिशन के लिए गर्व का पल है. हाल के दिनों में Zoho का ही चैटिंग ऐप Arattai भी काफी चर्चा में रहा है, विशेष रूप से तब, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया ऐप्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही थी.

इस प्रकार से Gmail से Zoho Mail पर स्विच करें

  • प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे पहले Zoho Mail की साइट पर जाएं और फ्री या पेड प्लान चुनकर साइन-अप करें और फिर अपना मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल सेट करें.
  • इसके बाद Gmail → Settings → Forwarding and POP/IMAP में जाकर Enable IMAP ऑन करें. बता दें कि इससे Zoho आपके Gmail डेटा को एक्सेस करके माइग्रेशन कर सकेगा.
  • इतना करने के बाद Zoho Mail में Settings → Import/Export या Migration Wizard पर जाएं. ऐसे में यहां से आप ईमेल, फोल्डर्स और कॉन्टैक्ट्स को Gmail से इम्पोर्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही बड़े मेलबॉक्स के लिए यह प्रोसेस कुछ समय ले सकता है, इसीलिए कुछ देर के लिए धैर्य रखें.
  • बता दें कि Gmail की Settings में जाकर अपने नए Zoho एड्रेस पर फॉरवर्डिंग ऑन करें ताकि आने वाले नए ईमेल Zoho पर भी पहुंचें. सबसे महत्‍वपूर्ण बात वैरिफाई करना न भूलें.
  • इसके साथ ही अपने बैंक, सेवाओं, सोशल-मीडिया और सब्सक्रिप्शंस में नया Zoho ईमेल अपडेट करें और अपने कॉन्टैक्ट्स को एक नोट भेजकर नया आईडी शेयर कर दें.
  • इसके बाद Google Takeout से बैकअप लें. Zoho में 2-FA (two-factor authentication) चालू करें और सिग्नेचर/ऑटो-रिस्पॉन्डर सेट कर लें.

इसे भी पढ़ें :- पाकिस्ता‍न अमेरिका से खरीदेगा AMRAAM मिसाइल, क्या भारत के इन मिसाइलों के सामने टिक पाएगी? जानें कंपैरिजन

Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version