अमृतसर: सरहद पर तनाव, अमृतसर एयरपोर्ट बंद, पलायन करने लगे सीमावर्ती गांवों के लोग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अमृतसर: बीते दिनों पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव व्याप्त है. पंजाब में भी सरहदी इलाकों में लोग भयभीत हैं. अमृतसर में बुधवार की देर रात करीब पौने दो बजे तीन जगह पर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे जिले में ब्लैक आउट कर दिया गया. अधिकारियों की ओर से लगातार अपील की जाती रही कि लोग बिल्कुल भी न घबराएं. वहीं दूसरी तरफ श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल को पूरी तरह से खाली करवा कर वहां पर भी ब्लैक आउट कर दिया गया.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आवाज सुनाई दी थी, लेकिन अभी तक कोई भी अप्रिय घटना होने की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. एयर फोर्स के विमान लगातार अपनी कार्रवाई में लगे हैं. विमान की गति भरने की आवाज इतनी ज्यादा रहती है कि उससे काफी ज्यादा आवाज पैदा होती है, इसलिए फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है.

आज भी बंद रहेंगे स्कूल 

आज भी सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद रहेंगे. वहीं सीमा पर बढ़ती हलचल को देखते हुए कई गांवों के लोग एहतियात के तौर पर अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.

एहतियातन गांव खाली कर रहे लोग

फाजिल्का के सीमावर्ती गांव मुहार जमशेर व मनसा के निवासी अपने कीमती सामान और घरेलू उपयोग की वस्तुएं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर गांव से बाहर शिफ्ट कर रहे हैं. लोग अपने पशुधन और आवश्यक वस्तुओं को साथ लेकर निकले हैं. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से अभी तक गांव खाली करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन लोगों ने खुद ही एहतियातन यह कदम उठाना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा पार से लगातार गतिविधियों में तेजी आई है, जिससे डर का माहौल बना हुआ है.

फाजिल्का जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर काम किया जा रहा है. लोग किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें.

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, जानिए क्या कुछ कहा?

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सोमवार को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version