Andhra Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक सवारियों से भरी बस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि कावेरी ट्रैवल्स की ये बस हैदराबाद से बंगलूरू जा रही तभी कुरनूल के उपनगर चिन्नातेकुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर इसमें आग लग गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार तड़के का बताया जा रहा है, जिसमें कई लोगों के जिंदा जलने की खबर है, जबकि 12 लोग मामूली रूप से घायल हुए है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 39 लोग सवार थे.
बस के बाइक से टकराने के बाद लगी आग
रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद से जा रही बस कुरनूल शहर के बाहरी इलाके में उलिंडाकोंडा के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक दोपहिया वाहन से टकरा गई. इस दौरान बाइक बस के नीचे जा घुसी और ईंधन टैंक से टकरा गई, जिससे आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस आग से घिर गई. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है.
VIDEO | Kurnool, Andhra Pradesh: A bus travelling from Bengaluru to Hyderabad caught fire near Kurnool district; several lives are feared lost. Rescue operations are underway. More details are awaited.#Kurnool #AndhraPradesh #BusAccident
(Source – Third party)
(Full video… pic.twitter.com/xLJz2cOqV6
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद प्रकट किया शोक
कूरनूल में हुए इस हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया और मदद का भी आश्वासन दिया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
वहीं, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे के बाद शोक जताते हुए कहा कि कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुई भीषण बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है. मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.
इसे भी पढें:-पंजाब के पूर्व DGP के बेटे की मौत में CBI जांच की सिफारिश, वीडियो ने बढाया शक!