Pakistan के हमले की एक और कोशिश नाकाम, भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराए ड्रोन और 8 मिसाइलें

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय एयर डिफेंस ने जम्मू में पाकिस्तान की हमले की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जम्मू में ड्रोन और मिसाइल अटैक किया गया, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने इन्हें मार गिराया. 
वहीं,अखनूर में सायरन की आवाज सुनाई दी है. पाकिस्तान ने जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और आसपास के इलाकों को निशाना बनाते हुए एक साथ 8 मिसाइलें दागीं. भारतीय S- 400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, एक भी निशाना कामयाब नहीं रहा.
पाकिस्तान का हमला नाकाम रहा और भारत की एयर डिफेंस दीवार ने फिर अपनी ताकत दिखाई है. पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है. भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version