Aryan Khan : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के दुनियाभर फैन में हैं बता दें कि उनकी फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में किंग खान को करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘जवान’ में बेस्ट एक्टर के लिए मिला है. इसके साथ ही उनकी बेटी अहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में उनके बेटे आर्यन खान नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन बता दें कि आर्यन खान एक्टर नहीं बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में दिखाई देंगे.
जल्द ही रिलीज होगा प्रीव्यू
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यन खान की डॉक्यूमेंट्री ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक बीते दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो में आर्यन खान का अंदाज ही कुछ अलग है. बता दें कि इस वीडियो में वो पुरानी फिल्मों के डायलॉग को लिपसिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही उन्होंने पहले लुक को रिवील करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा कि ज्यादा हो गया? अब आदत डाल लो. फिलहाल इसका प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होने वाला है.
रिवील को लेकर फैंस में दिखी एक्साइटमेंट
बता दें कि आर्यन खान की इस रिवील को लेकर फैंस काफी एक्साइटमेंट दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही कुछ ही समय पहले सोशल मीडिया के दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि वो इस डॉक्यूमेंट्री में नजर आएंगे. उनकी यह खबर सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.
#AskMe के सेशन में यूजर ने किया सवाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर आर्यन खान काफी लंबे समय से काम कर रहे थे इस बात की चर्चा शाहरूख खान ने पिछले कई इंटरव्यू में की थी. इसे लेकर कई लोगों का कहना है कि ये डॉक्यूमेंट्री बॉलीवुड की आम फिल्मों से हटकर होगी. ‘ऐसे में इस प्रोजेक्ट को लेकर हाल ही में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर #AskMe सेशन किया था. इस दौरान एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि ‘आप आर्यन को हीरो के रूप में कब लॉन्च करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘डॉक्यूमेंट्री ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को देखने के बाद उन्हें एक डायरेक्टर के तौर पर प्यार दीजिए’ .. फिलहाल अभी घर में कॉम्पिटिशन नहीं चाहिए.
इसे भी पढ़ें :- इजरायल में बंधकों की रिहाई को लेकर चला अभियान, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को किया जाम