अयोध्या में आज हो रहे ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, धर्म की ध्वजा लहराएगी, रघुकुल की गाथा गाई जाएगी और जय श्रीराम के उद्घोष से पूरी धरती धन्य हो जाएगी.
धर्म “ध्वजा”
लहरायेगी,
रघुकुल की “गाथा”
गायेगी ॥
जय श्री “राम”
के उद्घोषों से,
धरा धन्य हो जायेगी॥ #धर्म_ध्वजा #जय_श्री_राम 🏹#Ayodhya 🚩#ShriRamMandir 🪔 @narendramodi @PMOIndia— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 25, 2025
अयोध्या में धार्मिक माहौल के बीच ध्वजारोहण
यह ट्वीट अयोध्या में चल रहे धार्मिक माहौल और राम भक्तों की गहरी आस्था को दर्शाता है. ध्वजारोहण के मौके पर हर ओर जय श्रीराम के नारे गूंज रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने अपने शब्दों के माध्यम से यह संदेश दिया कि राम की परंपरा और संस्कृति हमेशा जीवित रहेगी और लोगों को एकजुट करती रहेगी.
अयोध्या में इस समय का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण है. श्रद्धालु और भक्त ध्वजारोहण को एक ऐतिहासिक पल मान रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे रामभक्ति की सच्ची अभिव्यक्ति मानकर साझा कर रहे हैं.