‘एक दिन में कोई संत नहीं…,’ Mamta Kulkarni को महामंडलेश्वर बनाने पर बाबा रामदेव ने जताई आपत्ति

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Ramdev On Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. सांसारिक सुखों को त्यागकर एक्ट्रेस आध्यात्मिक जीवन की राह पर चल पड़ी हैं. महाकुंभ में पहुंची ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया है. हालांकि, एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस पर नाराजगी व्यक्त की है.

बाबा रामदेव ने जाहिर की कड़ी नाराजगी

महाकुंभ में जाकर रील्स के जरिए फैलाई जा रही फूहड़ता पर बाबा रामदेव ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, “सनातन का महान कुंभ पर्व, जहां हमारी जड़ें जुड़ी हुई हैं, एक भव्य उत्सव है. यह एक पवित्र त्योहार है. कुछ लोग कुंभ के नाम पर अश्लीलता, नशा और अनुचित व्यवहार को जोड़ रहे हैं – यह यह महाकुंभ का वास्तविक सार नहीं है. इसके अलावा उन्होंने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, कुछ व्यक्ति, जो कल ही सांसारिक सुखों में लिप्त थे, अचानक संत बन जाते हैं या एक ही दिन में महामंडलेश्वर जैसी उपाधियाँ भी प्राप्त कर लेते हैं.”

बाबा रामदेव ने आगे कहा, “कुछ महामंडलेश्वर बन गए. किसी के भी नाम के आगे बाबा जोड़ देना. किसी भी प्रकार के ओछी हरकतों को, रील्स को कुंभ के नाम पर लोगों तक पहुंचाना ठीक नहीं है. असली कुंभ यह है कि जहां मनुष्यता से देवत्व में, ऋषित्व में, ब्रह्मत्व में आरोहण पाया जाता है. रामदेव ने कहा कि, एक है सनातन को महसूस करना, सनातन को जीना और सनातन को बढ़ाना. एक है मात्र सनातन के नाम पर कुछ छिछोरे शब्द कह देना, इतना सनातन नहीं है. सनातन तो वह शाश्वत सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता.”

‘किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया’

ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनाए जाने पर बाबा रामदेव ने कहा, “एक दिन में कोई संतत्व को उपल्बध नहीं हो सकता. उसके लिए वर्षों की साधना लगती है. हम लोगों को इस साधुता को पाने में 50-50 वर्षों का तप लगा है. इसको संतत्व कहते हैं. साधु होना बड़ी बात है. महामंडलेश्वर होना तो बहुत बड़ा तत्व है. आजकल मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया. ऐसा नहीं होना चाहिए.” बता दें कि बाबा रामदेव से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी.

ये भी पढ़ें- ‘मेरी शादी टूट गई, नौकरी गई…’, Saif Ali Khan अटैक मामले में हिरासत में लिए गए युवक की जिंदगी बर्बाद

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This