22 जनवरी से यहां होगी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा, इस दिन प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhirendra Krishna Shastri Kanpur Visit: बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री इसी महीने कानपुर जाने वाले हैं. 22 जवनरी से यहां उनकी रामकथा आयोजित होगी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां एक मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जानिए धीरेंद्र शास्त्री का पूरा कार्यक्रम…

30 जनवरी तक होगी रामकथा

आपको बता दें कि विश्व विख्यात कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तर प्रदेश के कानपुर आने वाले हैं. यहां 22 जनवरी यानी जिस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन से धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा आयोजित होगी. धीरेंद्र शास्त्री की कथा 30 जनवरी तक होगी. जिसके बाद इन्ही के हाथों चौबेपुर के बैदानी गांव में नवनिर्मित दक्षिण मुखी बाला जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

जानिए पूरा कार्यक्रम

दक्षिणमुखी बाला जी धाम सेवा समिति के अध्यक्ष विमल सिंह चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक, मूर्ति स्थापना के पहले 21 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. जो मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बिठूर ब्रम्हावर्त घाट तक जाएगी. पंडित धीरेद्र शास्त्री की राम कथा 30 जनवरी तक चलेगी. उसके बाद 31 जनवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हाथों से दक्षिणमुखी बाला जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी. इसके बाद 1 फरवरी को यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट, दिया ये संदेश

Latest News

म्यूचुअल फंड हाउसों ने IPO में 5,294 करोड़ रुपए किए आवंटित: Report

भारत के म्यूचुअल फंड सेक्टर (Mutual Fund Sector) ने नई सूचीबद्ध कंपनियों में मजबूत भागीदारी दिखाई है. मंगलवार को...

More Articles Like This

Exit mobile version