Bharat Express News: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की लॉन्चिंग को आज दो वर्ष पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर नोएडा स्थित भारत एक्सप्रेस के कार्यालय में दूसरी वर्षगांठ मनाई गई. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने भारत एक्सप्रेस के परिवार को संबोधित किया.
CMD उपेन्द्र राय ने सभी कर्मचारियों को ‘भारत एक्सप्रेस’ की दूसरी वर्षगांठ पर बधाइयां दीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आज हम सब ‘भारत एक्सप्रेस’ की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. इसके लिए टीम के हर सदस्य को मैं दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं. जो लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों पर अच्छा और बढ़िया काम कर रहे हैं, वे आगे अपने जीवन में भी अच्छे परिणाम पाएंगे.”
