उर्दू कॉन्क्लेव में CMD उपेंद्र राय ने कहा- ‘उर्दू किसी एक मजहब की नहीं, विरासत की भाषा है’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharat Express Urdu Conclave: दिल्ली के उर्दू अकादमी में बुधवार 26 नवंबर 2025 को भारत एक्सप्रेस के बैनर तले ‘बज्म-ए-सहाफत’ उर्दू कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस कॉन्क्लेव का विषय है ‘नए भारत की बात उर्दू के साथ’. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उपेंद्र राय ने इस कार्यक्रम के दौरान उर्दू भाषा, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और प्राचीन ज्ञान परंपराओं पर अपने विचारो को साझा किया. उन्होंने बताया कि सहारा न्यूज नेटवर्क में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उनका उर्दू से गहरा जुड़ाव बना हुआ है.

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उपेंद्र राय ने याद किया कि 2009 में सहारा नेटवर्क से जुड़ते वक्त संगठन की उर्दू टीम बेहद मजबूत थी. सहारा समूह 11 शहरों से उर्दू और 7 शहरों से हिंदी अखबार प्रकाशित करता था. इसके साथ सात न्यूज चैनल, तीन मनोरंजन चैनल और ‘सहारा मोशन पिक्चर्स’ जैसे बड़े प्रोडक्शन इकाई की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने उर्दू के कई शब्द सीखे, लेकिन उर्दू लिखना सीखने की कोशिश पूरी नहीं कर पाए.

भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने दिया संदेश

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उपेंद्र राय ने कहा कि उर्दू की जड़ें बेहद व्यापक हैं और यह भाषा दुनिया भर के शोधकर्ताओं, यात्रियों और व्यापारियों के मेल से बनी है. यह किसी एक मजहब, समुदाय या क्षेत्र की भाषा नहीं, बल्कि साझा संस्कृति की पहचान है. उन्होंने इसे ‘गहरी विरासत और समृद्ध संस्कारों का प्रतीक’ बताया.

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उपेंद्र राय ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर बात करते हुए संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता का भी उल्लेख किया.उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में जिन भाषाओं को सबसे बेहतर माना गया है, उनमें संस्कृत प्रमुख है. उन्होंने कहा कि भारत ने राम, कृष्ण, बुद्ध, वेदव्यास, अगस्त्य और विश्वामित्र जैसे महानाचार्य और ऋषि दिए, जिनकी ज्ञान-ऊँचाई का मुकाबला आज भी विकसित देश नहीं कर पाए हैं.

श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिभा से हुए प्रेरित

उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं को अपनी जड़ों और पहचान को समझना होगा. यदि सत्य को समय पर नहीं उठाया गया, तो झूठ भी सच बनकर स्थापित हो जाता है. उन्होंने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे पश्चिमी दुनिया ने भी भारतीय प्रतिभा के आगे सिर झुकाया.

अंत में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उपेंद्र राय ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि किसी बात में गलती रह गई हो तो क्षमा करें और ‘जय हिंद, जय भारत’ के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया.

यह भी पढ़े: भारत एक्सप्रेस उर्दू कॉन्क्लेव में CMD उपेंद्र राय के विजन की गूंज, शाहनवाज हुसैन ने खुलकर दी मुबारकबाद

Latest News

मोहाली में मुठभेड़ः लॉरेंस गैंग के दो शूटरों को लगी पुलिस की गोली, चार गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

Lawrence Gang Encounter: बुधवार दोपहर डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई...

More Articles Like This

Exit mobile version