Gunjan Foundation: गुंजन फाउंडेशन के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजधानी दिल्ली में ‘दस्तक-ए-दिल’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएमडी उपेन्द्र राय को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में जाने-माने गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों का मन मोह लिया. आयोजन दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में किया गया, जिसका संचालन जानी-मानी एंकर रिचा अनिरुद्ध ने किया. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
