सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल हुए Bharat Express के CMD उपेंद्र राय, “मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस” में दिया सफलता का मंत्र

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Miss and Mrs United Nations Delhi: दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा में पारिसा कम्युनिकेशन कंपनी द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस” का भव्य आयोजन हुआ. जिसमें भारत एक्सप्रेस के CMD और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

जहां उनके साथ दिल्ली के सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता में विश्व के अनेक देशों से आई सुंदरियों ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया. पारिसा कम्युनिकेशन की डायरेक्टर तबस्सुम हक के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को विशेषकर महिलाओं को जागरूक करना था.

Miss and Mrs United Nations Delhi

CMD उपेंद्र राय को किया गया सम्मानित

इस कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय को सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं और सुबोध साल 2009 से साथ हैं. हम साथ काम कर रहे हैं. अच्छे या बुरे दिन में भी हम साथ रहे हैं. हम सुबोध जैन और तबस्सुम दोनों कपल को बधाई दी.

अनुशासन को लेकर भारत एक्सप्रेस के CMD ने दिया बड़ा बयान

अनुशासन को लेकर भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेंद्र राय ने कहा कि, अनुशासन सभी को लेकर लागू होता है. हमें अनुशासन ही अपने जीवन में आगे लेकर जाता है. इसके लिए हमें अपने सेहत का खास ध्यान रखना होता है. समय पर सोने, समय पर जागने, अच्छा खाना खाने और व्यायाम करने से जैसे अच्छी काया मिलती है. यह सबके ऊपर लागू होता है. यह मेरे ऊपर भी लागू होता है.

भारत एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने जीवन में सफल होने का गुरु मंत्र देते हुए कहा कि जैसे अच्छी फसल के लिए हमें अच्छी जमीन, सही मात्रा में उर्वरक, अच्छी धूप और मेहनत की जरूरत होती है. उसी तरह से जीवन में सफल होने के लिए हमें हर चीज की सही मात्रा में जरूरत होती है.

जुबान पर काबू कर जीत सकते हैं दुनिया

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेंद्र राय ने वैदिक ऋषि मुनियों का उदाहरण देते हुए कहा, प्राचीन समय में हमारे ऋषि मुनियों ने कहा है कि मनुष्य के सभी दुखों का कारण हमारी जुबान होती है. अगर हमारे जुबान पर काबू हो तो हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं.

भारत एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने कहा कि आप अपने सौंदर्य को जो प्राप्त करते हैं उसके पीछे भी गहरा अनुशासन है. आप सुंदर दिखते हैं, आपके मन के अंदर सुंदर विचार है तो यह स्वर्ग के समान है. अगर नीच विचार है तो आपके लिए यह नर्क का निर्माण करेगा.

सांसद मनोज तिवारी ने भी की शिरकत

पारसिया कम्यूनिकेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी डायरेक्टर तबस्सुम हक को बधाई दी. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमलोग जब अपने शहर के लेवल का कोई कार्यक्रम करते हैं तो लगता है कि कितना बड़ा तीर मार लिया. तबस्सुम लगता है पूरे यूनिवर्स की बात कर रही हैं. कोई रूस से, कोई यूक्रेन से, कोई मलेशिया से आया है. मुझे ऐसा फील हो रहा था कि मैं विदेश से आया हूं.

सांसद मनोज तिवारी ने सीएमडी उपेंद्र राय को दी बधाई

सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि हमलोग हमेशा सुनते हैं कि किसी की सफलता में नारी का हाथ होता है, लेकिन हम पलट कर देखते हैं तो ऐसा लगता है कि किसी नारी के सफल होने में किसी पुरुष का भी होता है. इस दौरान मनोज तिवारी ने सीएमडी उपेंद्र राय का भी धन्यवाद किया.

यह भी पढ़े: लीडरशिप, धर्म और राष्ट्रवाद: भारत लिटरेचर फेस्टिवल में CMD उपेंद्र राय ने बताई नेतृत्व की असल परिभाषा

Latest News

भारत की यात्री वाहन बिक्री FY26 में एक से 2% बढ़ने का अनुमान: Report

रेटिंग एजेंसी ICRA द्वारा रविवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वाणिज्यिक और यात्री वाहन क्षेत्रों का...

More Articles Like This

Exit mobile version