Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पूजा से ठीक पहले बिहार में चुनावी बिगुल फूंकने वाले है. इस दौरान वो महज चार दिनों में 12 रैलियां करेंगे. पीएम मोदी अपने इस चुनावी दौरे की शुरूआत समस्तीपुर से करेंगे. NDA के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का यह दौरा नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को मजबूत करने और अगले 5 साल के लिए ‘डील सील’ करने का प्रयास है.
वहीं अगर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बात की जाए तो वे 25 रैलियां करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने का काम करेगा, जबकि विपक्षी महागठबंधन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट बंटवारे को लेकर खुली ‘फ्रेंडली फाइट’ तेज हो गई है.
NDA ने बिहार में झोंकी सारी ताकत
चुनावी समर में होने जा रही प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री जो न सिर्फ माहौल को गरमा देंगी, बल्कि समीकरणों को भी हिला सकती हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक, पार्टी ने कई स्थानों पर रैलियों का प्रस्ताव रखा है, जिनके कार्यक्रम तय कर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिए गए हैं.
मोदी के बिहार पहुंचने से पहले ही NDA की पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता लगातार रैलियां करेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रैलियां शुरू कर दी हैं.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान और अफगानिस्तान में युद्धविराम, कतर में बनी बात