PM मोदी, CM नीतीश कुमार और मैथिली पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने उसे गुजरात से पकड़ा

Bihar: बिहार चुनाव के बीच PM नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मैथिली ठाकुर को लेकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी पंकज कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार राज्य की दरभंगा पुलिस ने उसे गुजरात के जामनगर से पकड़ा है. गिरफ्तारी की पुष्टि दरभंगा के SSP जगन्नाथ रेड्डी ने की है. उन्होंने बताया कि दरभंगा साइबर थाना की टीम उसे लाने के लिए रवाना हो चुकी है.

‘Pankaj Yadav Official’ ID से आपत्तिजनक फोटो और रील वायरल

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह (21 नवंबर, 2025) ‘Pankaj Yadav Official’ इंस्टाग्राम नाम के ID से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मैथिली ठाकुर का आपत्तिजनक फोटो और रील बनाकर उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस ID से कई तरह के आपत्तिजनक मीम्स भी बनाकर शेयर किए गए थे. वहीं रील के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी बढने लगी.

पुलिस ने शुरु कर दी छानबीन

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग होने लगी थी. लोगों में इसे लेकर नाराजगी थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और छानबीन शुरु कर दी. दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया. इंस्टाग्राम ID का लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि आरोपी गुजरात के जामनगर में है. वहीं अब जामनगर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.

गुजरात की एक निजी कंपनी में कार्यरत है पंकज यादव

बताया जा रहा है कि पंकज यादव गुजरात की एक निजी कंपनी में कार्यरत है. कुछ समय पूर्व वह अपने पिता के निधन के बाद दरभंगा आया था. अब उसे गुजरात से दरभंगा लाया जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिहार के अलीनगर सीट से सबसे कम उम्र में विधायक बनीं लोक गायिका मैथिली ठाकुर पर चुनाव के बीच भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे.

मैथिली ठाकुर को मनोहर लाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद के साथ दिखाया

एक तस्वीर वायरल कर इसमें मैथिली ठाकुर को मनोहर लाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद के साथ कथित तौर पर स्टेज पर खड़े दिखाया गया. तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर  ने दावा किया था कि गायिका मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने के समारोह में स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ पहुंचे थे. जांच पड़ताल के बाद वायरल दावा फर्जी निकला था. तस्वीर में मैथिली ठाकुर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और भूरे रंग की जैकेट में एक अन्य बीजेपी नेता के साथ देखा गया था.

इसे भी पढ़ें. Lucknow: दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव, बोले CM योगी- गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है

More Articles Like This

Exit mobile version