मंडी सांसद पर भड़के BJP नेता जयवीर शेरगिल, बोले- ‘कंगना रनौत की वजह से पंजाब में PM मोदी…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jaiveer Shergill On Kangana Ranaut: हिमाचल की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत पर बीजेपी नेता जयवीर शेरगिल ने हमला बोला है. बीजेपी नेता शेरगिल ने ये भी कहा कि कंगना रनौत के बयान की वजह से पंजाब में पीएम मोदी द्वारा किए गए अच्छे काम के बावजूद राज्य में पार्टी को नुकसान हुआ है. शेरगिल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, “एक पंजाबी के रूप में मुझे कहना होगा कि कंगना रनौत के पंजाब और सिख समुदाय के किसानों के खिलाफ लगातार, निराधार, अतार्किक बयानबाजी का पंजाब और पंजाबियत के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए या किए जा रहे सभी अच्छे कार्यों पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है.”

पीएम मोदी का पंजाब से अटूट नाता: जयवीर शेरगिल

बीजेपी नेता जयवीर शेरगिल ने आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि पीएम मोदी का पंजाब, पंजाब के किसान और पंजाबियत के साथ एक अटूट, अटल बंधन है. किसानों और पंजाब के साथ संबंधों का आकलन एक सांसद की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों के आधार पर नहीं किया जा सकता और न ही किया जाना चाहिए. कंगना रनौत की टिप्पणियों से खुद को दूर करने के लिए मैं भाजपा का आभारी हूं.

कृषि कानूनों पर कंगना रनौत ने की थी टिप्पणी

बा दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने मंगलवार (24 सितंबर) को ये कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि तीनों विवादास्पद कृषि कानून को फिर से लागू करना चाहिए. जिसके बाद उन्हें अपनी पार्टी से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Latest News

अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर FIR, सोसाइटी में निवेश के नाम पर 5 करोड़ की ठगी के आरोप

UP: कथित धोखाधड़ी और विश्वासघात के एक मामले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर मुकदमा दर्ज हुआ...

More Articles Like This