Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर बोले BJP नेता विजय सांपला- “वर्दी किसी को प्रताड़ित करने या…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पिछले हफ्ते चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा फिल्म एक्‍ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर, भाजपा नेता विजय सांपला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, उन्‍होंने कहा, “…वह (CISF कांस्टेबल) ड्यूटी पर थी और वर्दी पहनी हुई थी. वर्दी किसी को प्रताड़ित करने या हाथापाई करने के लिए नहीं. बल्कि, सुरक्षा के लिए पहनी जाती है…उसे वर्दी का सम्मान करना चाहिए था. इसका समर्थन करने वाले पंजाब को फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं, बल्कि उसे नुकसान में डाल रहे हैं…”

घटना पर क्या कहा था कंगना ने

बता दें, इस मामले पर कंगना ने कहा था, घटना के बाद मुझे बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं, लेकिन मैं इतना बताना चाहती हूं कि जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वहां पर चेकिंग दौरान दूसरे कैबिन पर बैठी महिला CISF कर्मी ने आकर उसे थप्पड़ मार दिया और गालियां देने लगी. कंगना ने बताया, जब मैंने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही है, तो उसने कहा, वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती है. कंगना ने कहा है कि पंजाब में जो उग्रवाद व आतंकवाद बढ़ रहा है, इसे कैसे हैंडल किया जाएगा, यह एक बड़ा मुद्दा है.

क्या था कंगना का किसान आंदोलन पर स्टेटमेंट?

बता दें कि कंगना रनौत, मंडी से मिली जीत के बाद चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली जा रही थीं. इस बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनके ऊपर महिला CISF जवान कुलविंदर कौर ने हमला कर दिया और उन्हें थप्पड़ मार दिया. बताया गया कि ये महिला CISF जवान कंगना के एक पुराने स्टेटमेंट से नाराज थी, जो उन्होंने किसान आंदोलन के वक्त दिया था. कथित तौर पर कंगना ने अपने इस बयान में कहा था कि ‘किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. क्योंकि, उन्हें 100-200 रुपये दिए जा रहे हैं’.

यह भी पढ़े: NEET UG Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस, 8 जुलाई तक मांगा जवाब

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This