जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर पहली बार खुलकर बोले अमित शाह, स्वास्थ्य कारणों का दिया था हवाला

AMIT SHAH: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर पहली बार गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ एक संवैधानिक पद पर थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संविधान के अनुसार अच्छा काम किया. उन्होंने अपने स्वास्थ्य के चलते पद से इस्तीफा दिया है. इस मामले में किसी को कुछ खोजने की जरूरत नहीं है और बेवजह तूल देना गलत है. उन्होंने सरकार के मंत्री, प्रधानमंत्री और सभी सदस्यों का उनके अच्छे कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया है.

क्या बोले अमित शाह?

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “विपक्ष चाहता है कि अगर वे जेल जाएं, तो वहीं से सरकार चलाएं. जेल सीएम हाउस या पीएम हाउस बने, अफसर जेल से आदेश लें. यह लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है. हम इस सोच को पूरी तरह खारिज करते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि 130वें संशोधन में 30 दिन के भीतर जमानत नहीं मिलने पर नेता को पद छोड़ना अनिवार्य होगा, और प्रधानमंत्री ने खुद अपने पद को भी इसके दायरे में लाने पर जोर दिया.

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राधाकृष्णन का राजनीतिक जीवन लंबा और बेदाग रहा है. वे दो बार सांसद रहे, भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष रहे और झारखंड, तेलंगाना, पुडुचेरी व महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस से जुड़ाव कोई नकारात्मक पहलू नहीं है.“अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी भी संघ से जुड़े थे. प्रधानमंत्री मोदी और मैं भी जुड़े हैं. इसे कमी मानना गलत है.

क्या जगदीप धनखड़ नजरबंद हैं? अमित शाह ने दिया जवाब

अमित शाह से जब विपक्ष की ओर से जगदीप धनखड़ के घर में नजरबंद करने के दावों बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सच और झूठ की व्याख्या केवल विपक्ष के बयानों पर निर्भर नहीं होनी चाहिए और उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर हंगामा करने के खिलाफ चेतावनी दी.

धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा अमित शाह ने बताया

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को साफ किया कि धनखड़ साहब ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है और विपक्ष के “हाउस अरेस्ट” वाले आरोप पूरी तरह गलत हैं. एक इंटरव्यू में शाह ने कहा, “धनखड़ साहब का इस्तीफा पत्र खुद स्पष्ट है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है और प्रधानमंत्री समेत सभी के प्रति आभार जताया है.

इसे भी पढ़ें:-निक्की मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी, पति और सास के बाद जेठ रोहित भाटी को पुलिस ने पकड़ा

Latest News

भारत में PC की मांग मजबूत, जनवरी-जून अवधि में बाजार में 5.7% की वृद्धि

एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कंज्यूमर सेगमेंट (Consumer Segment) में पीसी (PC) की मांग ऑनलाइन और ऑफलाइन...

More Articles Like This

Exit mobile version