तीन कारों की टक्कर में पूर्व सांसद के इकलौते बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Jalandhar: पंजाब के जालंधर शहर में तीन कारों की टक्कर में पूर्व सांसद और दो बार राज्य के कैबिनेट मंत्री रहे महेंद्र सिंह KP के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक टैक्सी चालक घायल हो गया और एक कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. यह हादसा मॉडल टाउन के माता रानी चौक पर हुआ. डॉक्टरों ने उन्हें डेथ ऑन अराइवल घोषित कर दिया. रिची दो बहनों का इकलौता भाई था.

तीन कारों के बीच हो गई थी भीषण टक्कर

जानकारी के मुताबिक, माता रानी चौक पर तीन कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे आस- पास के लोगों में अफरा- तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया. जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह KP के बेटे ऋचि KP (36) रात करीब साढ़े दस बजे अपने घर से निकले और माता रानी चौक पहुंचते ही उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी की दो अन्य कारों से टकरा गई. इसके बाद लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें डेथ ऑन अराइवल घोषित कर दिया.

हादसे के बाद पुलिस ने शुरू कर दी जांच

रिची दो बहनों का इकलौता भाई था और अपने परिवार के बेहद करीब था. इस दुखद समाचार से परिवार में कोहराम मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चरणाजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भी हैं. हादसे के बाद थाना नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. उधर, ऋचि का शव परिवार के सदस्य घर ले गए और सुबह पोस्टमॉर्टम हुआ. जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें करीब 1 बजे हादसे की सूचना मिली थी. उनकी टीम घटनास्थल के आस- पास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधी की पहचान कर ली जाएगी. हादसे के बाद इलाके के लोग महेंद्र सिंह KP के घर शोक व्यक्त करने के लिए इकट्ठा होने लगे.

तीन बार विधायक और दो बार राज्य में मंत्री भी रह चुके हैं KP

महेंद्र सिंह KP 2009 में जालंधर से सांसद बने थे. 2014 में वे होशियारपुर से विजय सांपला से हार गए थे. वे तीन बार विधायक और दो बार राज्य में मंत्री भी रह चुके हैं. वे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे. पुराने चेहरे होने के कारण KP की राजनीति में अच्छी पकड़ है.

इसे भी पढ़ें. लखनऊ एयरपोर्ट पर टला Indigo विमान हादसा, डिंपल यादव भी थीं सवार

Latest News

अमित शाह ने गांधीनगर में 5वें राजभाषा सम्मेलन को किया संबोधित, जानिए क्‍या कुछ कहा ?

Amit Shah In Gujarat: हिंदी दिवस के अवसर पर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 5वां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन...

More Articles Like This

Exit mobile version