CBSE Result 2025: आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे है, PM मोदी ने सीबीएसई में सफल होने वाले बच्चों को दी बधाई

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CBSE Result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं में सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के आगे आने वाले सभी अवसरों के लिए सफलता की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती. आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे है.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रिय एग्जाम वॉरियर्स, सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई. यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है. आज माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का दिन भी है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है. एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में बहुत सफलता की कामना करता हूं.”

फेल होने वाले छात्रों का ऐसे बढ़ाया हौसला

पीएम मोदी ने दूसरे एक्स पोस्ट में लिखा, “जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती. आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती है. आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं.”

इतने बच्चों ने पाई सफलता

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परीक्षा रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 12 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और उनमें से 14,96,307 पास हुए हैं. वहीं, सीबीएसई की 10वीं कक्षा के नतीजे में 93.60 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई. सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस बार करीब 23 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, इनमें से 22 लाख छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें- CBSE Board 12th Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, एक क्लिक…

More Articles Like This

Exit mobile version