Jharkhand में CRPF की मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, चल रहा सर्च ऑपरेशन, कई हथियार भी बरामद

Must Read

Jharkhand: झारखंड में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर मुठभेड़ होने की सूचना मिली है. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. सुरक्षा बलों ने नक्सली का शव बरामद किया है. चक्रधरपुर के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पौसेता में बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई. वहाँ सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई.

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज

इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है. आईजी ऑपरेशन डॉ. माइकल राज के मुताबिक, चाईबासा के गोइलकेरा में मुठभेड़ चल रही है. जिसमें नक्सली भी हताहत हुए हैं. नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान अभी चल रहा है और कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. ज़िले में नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस कर्मियों को देखते ही शुरू कर दी गोलीबारी

गोइलकेरा में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, इसी बीच सुबह जंगल पहाड़ी क्षेत्र सौता के पास नक्सली दिखे. उन्होने पुलिस कर्मियों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों ने भी गोलीबारी शुरू की. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. जिसका शव बरामद किया गया है. कई हथियार भी जब्त किए गए हैं.

इस अभियान को और तेज करेंगे- आईजी अभियान

इस अभियान का उद्देश्य झारखंड को नक्सल से मुक्त कराना है. आईजी अभियान डॉ. माइकल राज का कहना है कि  नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान को और तेज करेंगे. इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा.

 

Latest News

Shadriya Navratri 7th Day: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना, जानिए पूजा विधि

Shadriya Navratri 7th Day: इस समय देशभर में शारदीय नवरात्रि का त्‍योहार मनाया जा रहा है. नवरात्रि के सातवें...

More Articles Like This