पुकिसकर्मियों को हमेशा सख़्त, मज़बूत व कम भावनात्मक माना जाता है तथा कविता लेखन को बेहद भावुक और नर्मदिल इंसानों का काम माना जाता है. लेकिन, देश में अनेक ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो साहित्य सृजन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. पुलिस विभाग के ऐसे ही 51 पुलिसकर्मियों की कविताओं को इक्कट्ठा करके, अभिनेता, फ़िल्म निर्माता व कवि, रवि यादव ने एक पुस्तक प्रकाशित की है ‘चट्टानों के बीच तरल’ इस पुस्तक का विमोचन हाल ही में मुम्बई में किया गया. रज़ा मुराद (अभिनेता), अखिलेन्द्र मिश्रा (अभिनेता व साहित्यकार), राजेंद्र गुप्ता (अभिनेता), दीप्ति मिश्र (साहित्यकार एवं अभिनेत्री), वागीश सारस्वत (साहित्यकार एवं राजनेता), कुलदीप सिंह (संगीतकार) M Q सैय्यद (CMD EXHICON), पदमा मिश्रा ‘इंसी’ (प्रमोटर डायरेक्टर एग्ज़िकॉन) एवं फ़िरदौस शाहिद रफ़ी (मुहम्मद रफ़ी की पुत्रवधू) सहित कला साहित्य व फ़िल्म जगत की अनेक हस्तियाँ उपस्थित रहीं.
