क्रिसमस से पहले रेलवे का बड़ा तोहफा, इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखिए शेड्यूल 

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Muzaffarpur- Pune Special Train: त्योहारों से पहले रेलवे हमेशा यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए विशेष ट्रनों के संचालन की व्यवस्था करता है. ऐसे में आगामी त्योहार क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. इसके तहत रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान देते हुए महाराष्ट्र के पुणे और बिहार के मुजफ्फरपुर के बीच विशेष गाड़ी चलाने की तैयारी की है. इससे यात्रियों को काफी सहुलियत होने जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पुणे मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस (05286) की बुकिंग 18 दिसंबर से  सभी आरक्षण केंद्रों पर तथा वेबसाइट http://irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है. आइए आपको इस विशेष गाड़ी के रूट्स और टाइम टेबल के बारे में बताते हैं.

जानिए इस विशेष ट्रेन का टाइम टेबल 

इस विशेष ट्रेन की जानकारी देने के लिए सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05286 पुणे – मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस- गुरुवार दिनांक 21 दिसंबर एवं 28  दिसंबर को पुणे  से रात 11.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को सुबह 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. अगर वापसी की बात करें तो ट्रेन संख्या 05285 मुजफ्फरपुर – पुणे सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस- बुधवार दिनांक 20 एवं 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर  से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को रात 09.00 बजे  पुणे पहुंचेगी.

यहां होगा ठहराव 

उल्लेखनी है कि ट्रेन दोनों तरफ  दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपूर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा , दानापुर, पाटलीपुत्र तथा हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी. अगर ट्रेन में कोच की बात करें तो 20 एलएचबी कोच, एसी फर्स्ट – 01, एसी टू- 02 , एसी थ्री-11, एसी थ्री इकोनॉमी -04, जेनरेटर कार -02 कोच होंगे. दोनों ओर से विषेश ट्रेन की कुल दो ट्रिप सप्ताह में होगी.
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version